जयपुर. राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर कांग्रेस के भीतर जारी रस्साकशी ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है. सीएम अशोक गहलोत खेमे के विधायकों ने बगावत करते हुए स्पीकर सीपी जोशी को इस्तीफा सौंप दिया है. स्पीकर सीपी जोशी के आवास से निकलकर विधायक अपने-अपने घर जा रहे हैं. इस बीच विधायकों ने कहा कि इस मुद्दे पर आलाकमान से बातचीत 19 अक्टूबर के बाद (MLAs deny to talk on this issue before 19 october) होगी.
सीपी जोशी के आवास से देर रात बाहर निकले सभी विधायक अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए. स्पीकर जोशी के आवास पर गए सभी विधायकों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. विधायकों ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद (19 अक्टूबर) इस मुद्दे पर कांग्रेस आलाकमान से बातचीत करेंगे. विधायकों ने कहा कि जो 102 विधायक साल 2020 में बगावत के समय सरकार के साथ खड़े थे, उनमें से ही कोई मुख्यमंत्री बने.