जयपुर.विधानसभा की कार्यवाही के दौरान निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने नए कृषि कानून पर जमकर जुबानी प्रहार किया. लोढ़ा ने कहा कि देश की संसद में जब यह कृषि कानून लाए गए तो केंद्र सरकार ने क्या यह बताया कि संविधान की कौन सी धारा के तहत यह कानून लाया गया है.
विधायक लोढ़ा ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने पूरे देश का संविधान बनाया. बीते 70 साल में जनता के हित में निर्णय लेने के लिए जब-जब जरूरत पड़ी, तब-तब संविधान में संशोधन किए गए. केंद्र सरकार यह बताए कि जब देश कोरोना का सामना कर रहा था. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने मई महीने के आखिरी सप्ताह में लॉकडाउन-1 का ऐलान किया. वहीं ऐसा क्या हो गया कि 5 जून को अचानक एक ऑर्डिनेंस लेकर आए. क्या केंद्र सरकार इस महत्वपूर्ण बिल के लिए मानसून सत्र का इंतजार नहीं कर सकती थी. हम ऐसे कालखंड से गुजर रहे हैं, जब देश की तमाम संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनियता कमजोर हो गई है. ऐसे दौर में केंद्र सरकार किसानों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है.