राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अशोक लाहोटी का सरकार पर वार, कहा-जयपुर को न्यूयॉर्क, इटली बना रहा प्रशासन - जयपुर में कोरोना

जयपुर में बढ़ते संक्रमण के बीच बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. लाहोटी रामगंज क्षेत्र के संदिग्धों के क्वॉरेंटाइन के लिए रिहायशी इलाकों में अधिग्रहित किए जा रहे होटलों से नाराज हैं. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम अशोक गहलोत को सुझाव भी दिया है.

Corona positive in Jaipur, विधायक अशोक लाहोटी
विधायक अशोक लाहोटी ने प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल

By

Published : Apr 13, 2020, 11:36 AM IST

जयपुर.प्रदेश की राजधानी जयपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अदूरदर्शिता के चलते जयपुर को भी न्यूयॉर्क और इटली बनाने का काम किया जा रहा है.

विधायक अशोक लाहोटी ने प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल

लाहोटी रामगंज क्षेत्र के संदिग्धों के क्वॉरेंटाइन के लिए रिहायशी इलाकों में अधिग्रहित किए जा रहे होटलों की कवायद से नाराज हैं. उन्होंने अपनी ये नाराजगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष भी जाहिर कर दी है.

पढ़ें-CM ने की जयपुर के विधायकों के साथ VC...जाति-धर्म और राजनीतिक भेदभाव भुलाकर मानवता की सेवा की कही बात

लाहोटी का साफ तौर से कहना है कि दिशाहीन प्रशासनिक सोच के चलते रामगंज कम्युनिटी इंफेक्शन की बॉर्डर पर खड़ा हो चुका है. अब भी यदि गलत निर्णय लिए गए तो शहर के वो इलाके, जो अब तक इस महामारी से अछूते हैं, वो भी संक्रमण की जकड़ में आ जाएंगे.

लाहोटी ने मुख्यमंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुझाव दिया है कि यदि रामगंज क्षेत्र के संदिग्धों को अन्य स्थानों पर क्वॉरेंटाइन करना ही है तो परकोटे में पुरानी विधानसभा परिसर जलेब चौक और पुराना पुलिस मुख्यालय भवन पूरी तरह खाली है, जहां इन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा सकता है. यदि ये भी संभव नहीं है तो रामगंज क्षेत्र में ही जो होटल हैं, वहां इन लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जाए.

पढ़ें-जयपुर में 'महा कर्फ्यू' नाकाम, रामगंज से निकलकर पैदल ही सीकर जा पहुंचा Corona Positive

गौरतलब है कि संदिग्ध मरीजों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सिंधी कैंप, पोलो विक्ट्री, अजमेर रोड सहित कई रिहायशी इलाकों में स्थित होटलों को अधिग्रहित किया जा रहा है, जिसका स्थानीय मोहल्ला विकास समिति के लोग भी लगातार विरोध कर रहे हैं. अब भाजपा ने भी प्रशासन के इस निर्णय को अव्यवहारिक और संक्रमण अन्य इलाकों तक फैलाने वाला निर्णय करार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details