जयपुर. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर विधायकों से रायशुमारी के लिए (MLAs in Shanti Dhariwal House) बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले ही गहलोत समर्थकों ने रुख साफ कर दिया है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर जुटे 56 विधायकों ने सहमति बनाते हुए साफ कर दिया है कि बगावत करके मानेसर जाने वाले विधायकों को छोड़कर किसी को भी मुख्यमंत्री बना दें. गहलोत विधायकों ने इस रुख से साफ कर दिया है कि उन्हें सचिन पायलट की ताजपोशी कतई मंजूर नहीं है. वहीं, बैठक के दौरान विधायकों ने 'हम सब एक हैं' के नारे लगाए, जिसकी आवाज बारत तक सुनाई दी. वहीं, आवास के बाहर पुलिसकर्मियों ने मीडिया कर्मियों से बदसलूकी की है.
सूत्रों के मुताबिक धारीवाल के आवास पर गहलोत समर्थक 56 विधायक जुटे हैं. इनमें मंत्री भी शामिल हैं. यहां इन विधायकों और मंत्रियों के बीच हुई वार्ता में सहमति बनी है कि सरकार बचाने वाले 102 विधायकों में से किसी को भी आलाकमान सीएम बना दें. लेकिन उन्हें बगावत करके मानेसर जाने वाले विधायक मंजूर नहीं हैं. गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करते हुए सचिन पायलट समेत 18 विधायक मानेसर गए थे. गहलोत समर्थक विधायकों के इस रुख से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक हंगामेदार हो सकती है. वहीं सूत्र यह भी बता रहे हैं कि विधायक स्पीकर सीपी जोशी के पास भी जा सकते हैं.
पढ़ें. नए सीएम को लेकर रायशुमारी में निर्दलीय विधायक भी होंगे शामिल, 13 विधायकों को न्योता
ये विधायक पहुंचे धारीवाल के आवासः मंत्री धारीवाल के आवास पर विधायक दीपचंद खेरिया,जेपी चंदेलिया,नगराज मीणा,संयम लोढ़ा, लक्ष्मण मीणा,अर्जुन बामणिया, महेंद्रजीत मालवीय, विनोद चौधरी, चेतन डूडी, रफीक खान पहुंचे हैं. इसी प्रकार विधायक आलोक बेनीवाल, गोपाल मीणा,दानिश अबरार,पदमाराम मेघवाल,अमीन खान,मंजू मेघवाल,महेंद्र विश्नोई, बाबु लाल नागर, अमित चाचान, गंगा देवी, प्रीति शक्तावत, महादेव सिंह खंडेला, राजेन्द्र पारीक पहुंचे हैं. वहीं मंत्री सुभाष गर्ग, भंवर सिंह भाटी, महेश जोशी, ममता भूपेश, गोविंद राम मेघवाल, राम लाल जाट, शकुंतला रावत, अशोक चांदना, सालेह मोहम्मद, भजन लाल जाटव, बी.डी कल्ला, महेंद्र चौधरी, कांति मीणा, रामलाल जाट, मंत्री उदयलाल आंजना, मंत्री लाल चंद कटारिया, मंत्री टीकाराम जुली शांति धारीवाल के आवास पर पहुंचे.