राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी वर्चुअली बैठकों में भाग ले रहे हैं मंत्री प्रमोद जैन भाया - pramod jain bhaya corona positive

खान एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके बाद भी वो विभाग की बैठकों में वर्चुअली हिस्सा ले रहे हैं. गुरुवार को भाया ने जिलों में तैनात अधिकारियों को नवगठित राज्य स्तरीय राजस्थान स्टेट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा अनुमोदित होने वाले प्रस्ताव राज्य स्तर पर भेजने के निर्देश दिए.

pramod jain bhaya,  pramod jain bhaya corona positive
खान एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया

By

Published : Dec 25, 2020, 2:35 AM IST

जयपुर.इसे काम का जुनून कहा जाए या कुछ और लेकिन खान एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया अभी कोरोना संक्रमित हैं और अपने घर पर ही क्वॉरेंटाइन हैं. लेकिन बैठकों में भले ही वह खुद प्रत्यक्ष तरीके से भाग ना ले सके लेकिन वर्चुअल तरीके से वह अपने विभाग की बैठकों में शामिल हो रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने जिला स्तरीय मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट में उपलब्ध राशि का जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर जिलों के विकास कार्यों में प्राथमिकता से उपयोग करने को कहा.

वर्चुअली बैठकों में भाग ले रहे हैं कोरोना पॉजिटिव प्रमोद जैन भाया

उन्होंने जिलों में तैनात अधिकारियों को नवगठित राज्य स्तरीय राजस्थान स्टेट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा अनुमोदित होने वाले प्रस्ताव राज्य स्तर पर भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला स्तर पर इस राशि के उपयोग के लिए एक्सन प्लान बनाकर क्रियान्वित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की. खान मंत्री भाया ने गुरुवार को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सिरोही जिला स्तरीय मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की जिला प्रभारी के रुप में गवर्निंग काउंसिल की बैठक को संबोधित किया.

प्रमोद जैन भाया ने कहा कि जिला स्तरीय फण्ड में उपलब्ध राशि से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, शिक्षा, आंगनबाड़ी केन्द्रों, खेल स्टेडियम, जल संरक्षण, सड़क निर्माण, सिलिकोसिस पीड़ितों, छात्रावासों सहित जिले में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार सहित ट्रस्ट में निर्धारित कार्यों को कराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय ट्रस्ट की बैठक जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जल्द से जल्द आयोजित कर प्रस्तावित कार्यों का अनुमोदन कराकर कार्य शुरु कराने को कहा है.

पढे़ं:इस बार ऑनलाइन हो रहा क्रिसमस सेलिब्रेशन, ऑनलाइन होगी प्रार्थना... वर्चुअली गिफ्ट देंगे सेंटाक्लॉज

खान मंत्री भाया ने वीसी के माध्यम से आयोजित बैठक में उच्च प्राथमिकता व प्राथमिकता क्षेत्र के 175 करोड़ के 112 प्रस्ताव पर चर्चा की. वीसी में सिरोही से विधायक संयम लोढ़ा द्वारा दो-दो करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम और जिले के अस्पताल व चिकित्सा सुविधाओं के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इसी तरह से उपलब्ध बजट के आधार पर 63 करोड़ 38 लाख रु. के 42 विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई.

इनमें जिले के सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए नए अस्पताल भवन के लिए एक करोड़ 89 लाख, अंबेडकर छात्रावासों के विकास के लिए 63 लाख, आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए 25 लाख, सिरोही व शिवगंज स्कूल के लिए एक करोड़ 40 लाख, जिले के स्कूलों में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए 8 करोड़ 80 लाख, जिले की विभिन्न सड़कों जिनमें पुनावा आमलारी, रतनगढ़ मेरमण्डवाडा पोसीतरा, निमली नाडी से बरलूट गुडा चैराहा, मीरपुर से पीछवानजी महोदव मंदिर, समतरा से बालदा, दातराई से आमलारी, उथमणा से पालडी, केशरपुरा से खेतडिया, कलदरी उत्तराभागली, जोगापुरा, वागसीन वाण एनएच 14, स्वरुपगंज कृष्णगंज केर, दियाण जी आदि क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य के लिए 49 करोड़ 59 लाख स्वीकृत किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details