जयपुर. रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान (Ajay Bhatt Rajasthan visit) आ रहे रहे हैं. वह प्रदेश में एनसीसी की गतिविधियों की जानकारी लेंगे. इसके साथ ही अजय भट्ट एनसीसी के बहादुर कैडेट्स को सम्मानित भी करेंगे. रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट कोटा और जयपुर की रक्षा संस्थानों का निरीक्षण करेंगे. मंगलवार को मंत्री के सम्मान में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स की ओर से एसएस जैन सुबोध पीजी (ऑटोनॉमस) कॉलेज रामबाग सर्किल जयपुर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एलके जैन मंत्री अजय भट्ट का स्वागत करेंगे तथा राज्य में चल रही एनसीसी की गतिविधियों की जानकारी देंगे. एसएस जैन सुबोध पीजी (ऑटोनोमस) कॉलेज के प्राचार्य डॉ केबी शर्मा ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स मंत्री के दौरे को लेकर बहुत उत्साहित हैं और उनके सम्मान में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी तैयार किया गया है.