राजस्थान

rajasthan

By

Published : May 28, 2020, 9:52 AM IST

ETV Bharat / city

पहली बार यात्री विमान से प्रवासियों की घर वापसी...174 मजदूरों को लाई झारखंड सरकार

लॉ कॉलेज के छात्रों के द्वारा की गई फंडिंग और राज्य सरकार की मदद से सैकड़ों लोगों को विमान सेवा के माध्यम से झारखंड के रांची लाया गया. एयर एशिया के विमान से 174 यात्री रांची पहुंचे.

Migrant Workers brought by plane in Jharkhand  झारखंड में विमान से लाए गए प्रवासी मजदूर  रांची की खबर  झारखंड की खबर
विमान से लाए गए 174 प्रवासी मजदूर

रांची/जयपुर.कोरोना के कारण आये संकट में बाहर के राज्यों में फंसे हजारों मजदूरों को राज्य सरकार उन्हें अपना घर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी को लेकर मजदूरों को जल्द से जल्द घर पहुंचाने के लिए राज सरकार विमान के माध्यम से मजदूरों को लाने का काम कर रही है.

विमान से लाए गए 174 प्रवासी मजदूर

यह भी पढ़ेंः'कांग्रेस के घोड़ों ने दौड़ना बंद कर दिया है, अब ये अलग बात है कि वो अपने घोड़ों की हैसियत और ताकत समझ न पाएं'

लॉ कॉलेज के छात्रों के द्वारा की गई फंडिंग और राज्य सरकार की मदद से सैकड़ों लोगों को विमान सेवा के माध्यम से रांची लाया गया. एयर एशिया के विमान से 174 यात्री रांची पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details