राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में गलन के साथ बढ़ी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया आउटलुक - राजस्तान में ठंड बढ़ी

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में रात के तापमान में गिरावट के बाद ठंड बढ़ गई है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने आउटलुक जारी किया है. इस साल राजस्थान में दिसंबर से फरवरी महीने के अंतर्गत सर्दी सामान्य के मुकाबले ज्यादा पड़ने की संभावना है.

मौसम विभाग ने जारी किया आउटलुक, Meteorological department released outlook
मौसम विभाग ने जारी किया आउटलुक

By

Published : Dec 1, 2020, 7:37 PM IST

जयपुर.राजस्थान में बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने आउटलुक जारी किया है. जहां प्रदेश के कई इलाकों में तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया है. सोमवार रात को भी आधा दर्जन से अधिक जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे ही दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग ने जारी किया आउटलुक

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो आगामी सर्दी के मौसम को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी आउटलुक जारी किया गया है. जिसके तहत इस साल राजस्थान में दिसंबर से फरवरी महीने के अंतर्गत सर्दी सामान्य के मुकाबले ज्यादा पड़ने की संभावना है.

विभाग की माने तो प्रशांत महासागर के अंतर्गत 'ला नीना' प्रभाव के कारण इस बार सर्दी उत्तर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर इलाके में 1.5 डिग्री के भी नीचे रह सकता है. इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र के जयपुर, भरतपुर और कोटा सहित अन्य शहरों के अंतर्गत तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री तक नीचे रहने की संभावना है.

पढे़ंःजयपुर : शादी से घर लौट रहे बाइक सवार 5 युवकों को बेकाबू अज्ञात वाहन ने कुचला, 2 की मौत

मौसम विभाग द्वारा 5 दिसंबर तक के लिए प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. बता दें कि बीते 24 घंटे के अंतर्गत सबसे कम तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया है. सोमवार रात माउंट आबू के तापमान में करीब 2.2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई थी. मौसम विभाग का मानना है कि इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा सर्दी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details