जयपुर. राजस्थान में सर्दी का सितम बरकरार है. वहीं तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिसके चलते एक बार फिर प्रदेश में दिन का तापमान 25 डिग्री के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं 29 जनवरी को येलो अलर्ट के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी भी जारी की है.
मौसम विभाग ने प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की है, लेकिन इसी बीच मावठ में होने वाली बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं प्रदेश के तापमान की बात की जाए तो एक बार फिर 1 दर्जन से ज्यादा शहरों का तापमान 20 से 25 डिग्री के बीच में ही बना हुआ है. हालांकि रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी भी देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान की 5 विभूतियां होंगी पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित
प्रदेश में दिन का सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 25 डिग्री पार कर चुका है. इसके साथ ही सबसे न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो प्रदेश में दिन का सबसे न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सीकर में दर्ज किया गया है. रात में अब भी कई शहरों का तापमान 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है.