जयपुर. राजस्थान में मानसून को विदा हुए काफी दिन बीत चुके हैं. लेकिन प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश में अभी भी दिन में तेज सर्दी का दौर शुरू नहीं हुआ है. हालांकि बारिश होने की वजह से रात को तेज ठंडी हवाएं भी चलती है और रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.
ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान में मध्यम बारिश के साथ तेज ठंडी हवा चलने की भी संभावना है. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रदेश में रात को सबसे न्यूनतम तापमान 13 डिग्री पिलानी में दर्ज किया गया है. वहीं सबसे अधिक तापमान 18.3 डिग्री अजमेर में दर्ज किया गया है.
दूसरी ओर दिल्ली हरियाणा से आ रहे प्रदूषण का असर राजस्थान में लगातार बना हुआ था. ऐसे में जयपुर में अब प्रदूषण नियंत्रण में आ रहा है. जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स पहले 250 तक बना हुआ था. तो वहीं अब यह घटकर 130 तक हो गया है.