राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET 2022 की बैठक में बोले शिक्षा मंत्री- जिला मुख्यालयों पर सरकारी भवनों में ही केंद्र बनाने का प्रयास होगा...

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की अध्यक्षता में सोमवार को रीट-2022 की विज्ञप्ति जारी करने व आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित (Meeting for REET 2022 by education Minister) हुई. इसमें मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्र यथासंभव जिला मुख्यालयों पर तथा सरकारी भवनों में ही बनाने तथा परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में पारियों की संख्या बढ़ाई जाए.

Meeting for REET 2022 by education Ministe
शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की अध्यक्षता में रीट-2022 को लेकर बैठक

By

Published : Mar 28, 2022, 9:05 PM IST

जयपुर.शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में रीट-2022 की विज्ञप्ति जारी करने व आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. डॉ. कल्ला ने कहा कि विभाग द्वारा REET 2022 परीक्षा के लिए विज्ञप्ति शीघ्र जारी कर दी (BD Kalla on REET 2022 exams) जाएगी.

डॉ. कल्ला ने बताया कि रीट परीक्षा का आयोजन शुचितापूर्वक करवाया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को सभी परीक्षा केंद्र यथासंभव जिला मुख्यालयों पर तथा सरकारी भवनों में ही बनाने तथा परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में पारियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि रीट के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम निर्धारित कर लिया गया है, जिसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा, ताकि परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

पढ़ें:Rajasthan Assembly News Today: पूनिया बोले- रीट पेपर लीक अब तक देश का सबसे बड़ा घोटाला

रीट के आयोजन के लिए विभाग तैयार: शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने कहा कि विभाग रीट-2022 के आयोजन के लिए पूर्ण रूप से तैयार है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में परीक्षा का आयोजन जिला परीक्षा संचालन समिति करेगी, जो जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्य करेगी व प्रत्येक जिले में एडीएम को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. गोयल ने कहा कि परीक्षा पेपर जिला मुख्यालयों पर ट्रेजरी में ही रखवाएं जाएंगे. बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम, समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मंत्री आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details