जयपुर.इस साल प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मौत के आंकड़े का दोहरा शतक लग चुका है. स्वाइन फ्लू के अब तक प्रदेश में 5024 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें से 205 मौतें दर्ज की गई हैं. गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू सर्दियों में सक्रिय रहता है, लेकिन सर्दियां आने में अभी दो से तीन महीने का समय है. लेकिन मौत का ये आंकड़ा बेहद हैरान करने वाला है. इसलिए स्वाइन फ्लू सक्रिय होने से पहले ही चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ने लगी है.
बता दें कि 2018 में 225 मौतें हुई थीं, जो कि 2017 कि तुलना में कम थी. लेकिन विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक 2019 के जुलाई तक 205 मौतें हो चुकी हैं, जो कि बेहद चिंतिंत करने वाला आंकड़ा है.
ये जिले हैं सबसे ज्यादा प्रभावित
चिकित्सा विभाग द्वारा राजधानी जयपुर में स्वाइन फ्लू के पर्याप्त इंतजाम होने के बाद भी अकेले राजधानी जयपुर में 2019 जुलाई तक 2166 पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जिसमें से 19 मौतें दर्ज हुई हैं. जयपुर के बाद जोधपुर सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल है. जोधपुर में अब तक 445 पॉजिटिव केस आए हैं. वहींं 34 मौतें दर्ज की गई हैं. इसी के साथ उदयपुर, कोटा, बाड़मेर, झुंझुनू, सीकर और बीकानेर भी प्रभावित जिलों में शामिल हैं.