जयपुर.कोरोना वायरस के चलते पिछले दिनों स्थगित हुई काउंसलिंग को अब ऑनलाइन मोड पर किया जा रहा है. इसके साथ ही मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से NEET PG 2020 काउंसलिंग को लेकर एक नोटिस भी जारी किया गया है.
दरअसल, कमेटी की ओर से एडमिशन के नियमों में किए गए बदलाव के तहत अब जो उम्मीदवार रिजर्व कैटेगरी से ताल्लुक रखते हैं और जिन्हें पहले काउंसलिंग राउंड में अनरिजर्व्ड कैटेगरी में सीट आवंटित की है. ऐसे कैंडिडेट यदि आने वाले काउंसलिंग राउंड में भी अनरिजर्व्ड सीट ही चुनना चाहते हैं तो कॉलेज लेवल पर अपनी कैटेगरी को अनरिजर्व्ड में बदलवा लें. इसमें कैंडिडेट्स को हिदायत दी गई है कि आने वाले राउंड्स में अनरिजर्व्ड कैटेगरी के तहत केवल उन्हीं कैंडिडेट पर विचार किया जाएगा, जो कैटेगरी बदल लेगा.
पढ़ें- बीजेपी नेताओं को मोरल वैल्यूज समझने की आवश्यकता: रफीक खान
इसके अलावा नए नियमों के तहत ऐसे कैंडिडेट जो NEET PG काउंसलिंग के आने वाले राउंड में रिजर्व कैटेगरी के तहत हिस्सा लेना चाहते हैं, वे रिजर्व कैटेगरी सर्टिफिकेट फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के दौरान सबमिट करा दें. वहीं, जिन कैंडिडेट को रिजर्व कैटेगरी के तहत सीट अलॉट की गई है, यदि वो सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाते तो उनकी सीट कैंसिल कर दी जाएगी.
बता दें कि रिजर्व कैटेगरी में ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी शामिल है. इसके साथ ही एडमिशन में किए गए नियमों में बदलाव से सीटों की उपलब्धता को लेकर पारदर्शिता लाने की कोशिश की जा रही है. जिन कैंडिडेट ने इस काउंसलिंग के लिए हिस्सा लिया है, वो विभाग की वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग से जुड़ी जानकारी चेक कर सकते हैं.