जयपुर. ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने शनिवार को मालवीय नगर जोन का दौरा किया. इस दौरान अस्थाई अतिक्रमण और कचरे के ढेर पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. वहीं कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले थड़ी-ठेला संचालकों से जुर्माना भी वसूला गया. मेयर के दौरे के दौरान एक बार फिर पीली पट्टी बंधी गाएं मिली. जिनको जब्त कर हिंगोनिया गौशाला पहुंचाया गया.
पढे़ं:सौम्या गुर्जर ने हिंगोनिया गौशाला का किया निरीक्षण, सोलर लाइट लगाने में अनियमितता हुई उजागर
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर सर्वे भले ही पूरा हो गया हो, लेकिन शहर में सफाई व्यवस्था अभी भी सुधर नहीं पाई. मालवीय नगर जोन से सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, अस्थाई अतिक्रमण को लेकर लगातार पार्षदों से शिकायत मिल रही थी. जिस पर महापौर ने शनिवार को क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. यहां शिकायतों के अनुरूप हालात देखकर मेयर ने चिंता व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को ओपन कचरा डिपो खत्म कर डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था को नियमित करने के निर्देश दिए.
महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा घर का भेदी लंका ढहाए वहीं उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की थड़ी ठेलों को लेकर शिकायत थी. लेकिन दौरे में सामने आया की निगम की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही अवैध रूप से संचालित थड़ी-ठेले वालों तक सूचना पहुंच जाती हैं. जो जांच का विषय है. निगम में घर का भेदी लंका ढहाए वाली स्थिति है. मेयर के दौरे के दौरान एक बार फिर पैरों में पीले रंग की पट्टी बंधी गाय मिली. जिन्हें जब्त कर हिंगोनिया गौशाला पहुंचाया गया. वहीं मालवीय नगर क्षेत्र में बने शहीद अमित भारद्वाज स्मृति उद्यान की दुर्दशा पर मेयर ने चिंता व्यक्त करते हुए शहीद के परिजनों की मांग पर यहां ई लाइब्रेरी बनाने के भी निर्देश दिए.
मेयर के दौरे में सामने आया कि अवैध डेयरी संचालक निगम की गाड़ियां आने से पहले पशुओं को सड़कों से हटा लेते हैं. और पशुओं के पकड़े जाने पर निगम की गाड़ी के साथ-साथ ही चलते रहते हैं. जिस पर महापौर ने कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस दौरान कुछ घरों के बाहर बिल्डिंग मटेरियल मिलने पर संबंधित से कैरिंग चार्ज वसूला गया. वहीं कोरोना गाइडलाइन फॉलो नहीं करने वाले ठेला संचालकों से जुर्माना वसूला गया. उधर, हेरिटेज नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर रामगंज बाजार की 7 दुकानों को भी सीज किया गया.