राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा में राजस्थान कांग्रेस का खुला खाता, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह निर्विरोध निर्वाचित - राज्यसभा में राजस्थान कांग्रेस का खुला खाता

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचन के साथ ही राजस्थान कांग्रेस का राज्यसभा में खाता खुल गया है. मुख्य सचेतक महेश जोशी सोमवार को उनका सर्टिफिकेट लेने विधानसभा पहुंचे. वहीं, महेश जोशी ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से मनमोहन सिंह को बधाई दी.

rajasthan news, राजस्थान कांग्रेस की खबर

By

Published : Aug 19, 2019, 5:42 PM IST

जयपुर. निर्वाचन अधिकारी एवं विधानसभा सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने सोमवार को दोपहर 3:00 बजे बाद नाम वापस लेने का समय निकल जाने पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. वहीं, उनका सर्टिफिकेट मुख्य सचेतक महेश जोशी को सौंपा.

राज्यसभा उपचुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह निर्विरोध निर्वाचित

बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह ने राज्यसभा की एक सीट के लिए चार नामांकन पत्र दाखिल किए थे और जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाए गए. वहीं, नाम वापसी का समय निकल जाने के बाद मनमोहन सिंह ही एक मात्र उम्मीदवार मैदान पर रह गए थे. इसलिए उनको निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

पढ़ें:पूर्व सीएम हुड्डा के बयान पर कांग्रेस में हड़कंप, गहलोत के मंत्रियों ने क्या कहा खुद सुनिए...?

इस अवसर पर पर्यवेक्षक मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार, सरकारी मुख्य उप सचेतक महेंद्र चौधरी, विधायक रफीक खान, गोपाल मीणा, इंद्रा मीणा सहित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर महेश कुमार शर्मा मौजूद थे. जयपुर में सोमवार को मीडिया से बात करते हुए मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि राज्यसभा सदस्य के निर्वाचन में सभी कांग्रेस, निर्दलीय व बीएसपी विधायकों ने एकजुटता का परिचय दिया. उसी का नतीजा रहा कि भाजपा ने अपना कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया.

जयपुर में मीडिया से बात करते मुख्य सचेतक महेश जोशी

मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर दी बधाई...
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बधाई दी है. सीएम गहलोत ने कहा है कि डॉ. मनमोहन सिंह का चुना जाना पूरे राजस्थान के लिए गर्व का विषय है. उनके विस्तृत ज्ञान और अनुभव का फायदा पूरे राजस्थान को मिलेगा.

वहीं, मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अनुभव का लाभ प्रदेश की जनता को जरूर मिलेगा. आपको बता दें कि राज्यसभा की यह सीट भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के कारण खाली हुई थी. इससे पहले राज्यसभा में राजस्थान की ओर से भाजपा के 10 सदस्य थे, लेकिन अब डॉ. मनमोहन सिंह के निर्वाचन के बाद राज्यसभा में राजस्थान कांग्रेस का खाता खुल गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details