राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसान आंदोलन के समर्थन में 8 दिसंबर को प्रदेश की मंडियां रह सकती हैं बंद - किसान संयुक्त मोर्चा

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने किसान आंदोलन का समर्थन करने की घोषणा की है कि किसान आंदोलन के इस समर्थन के तहत 8 दिसंबर को प्रस्तावित भारत बंद में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ भी अपनी भूमिका निभाएगा और किसानों के इस आंदोलन से जुड़ेगा.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, jaipur latest hindi news
किसान आंदोलन के समर्थन में 8 दिसंबर को प्रदेश की मंडियां रह सकती है बंद

By

Published : Dec 6, 2020, 2:02 AM IST

जयपुर.राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने किसान आंदोलन का समर्थन करने की घोषणा की है कि किसान आंदोलन के इस समर्थन के तहत 8 दिसंबर को प्रस्तावित भारत बंद में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ भी अपनी भूमिका निभाएगा और किसानों के इस आंदोलन से जुड़ेगा.

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ समय से किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और किसान आंदोलन को देखते हुए 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान भी किया गया है तो ऐसे में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने भी किसानों के इस आंदोलन में भाग लेने का फैसला किया है. जिसके तहत 8 दिसंबर को होने वाले भारत बंद के दौरान राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ प्रदेश की 247 मंडियों में अपना व्यापार बंद रखेगी.

पढ़ें-वन्यजीवों के शिकार की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

संघ का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए तीन बिल को लेकर देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं, हालांकि किसानों की ओर से वार्ता भी लगातार सरकार से की जा रही है, लेकिन बावजूद अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. ऐसे में किसान संयुक्त मोर्चा ने आह्वान किया है कि यदि केंद्र सरकार से उनकी वार्ता सफल नहीं होती है तो ये आंदोलन भारत के सभी प्रांतों में होगा जिसके तहत 8 दिसंबर को भारत बंद प्रस्तावित किया गया है, जिसका समर्थन राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details