राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जलदाय विभाग में बड़ा फेरबदल, 112 अभियन्ताओं के किए गए तबादले - jaipur latest news

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग में शनिवार देर रात को एक आदेश जारी कर बड़ा फेरबदल किया गया. जलदाय विभाग के 112 अभियंताओ का तबादला किया गया. इनमें अतिरिक्त मुख्य अभियंता से लेकर सहायक अभियंता तक शामिल है.

transfer of112 Engineers
जलदाय विभाग में बड़ा फेरबदल

By

Published : Sep 4, 2022, 8:49 AM IST

जयपुर.आदेश के अनुसार 4 अतिरिक्त मुख्य अभियंता, 4 अधीक्षण अभियंता और 29 अधिशाषी अभियंता और 75 सहायक अभियंताओं का तबादला किया गया (Rajasthan water supply department).अतिरिक्त मुख्य अभियंता ललित किशोर करोल को अतिरिक्त मुख्य अभियंता ड्रिलिंग क्षेत्र जयपुर, जगत तिवाड़ी को अतिरिक्त मुख्य अभियंता क्षेत्र उदयपुर, आदित्य शर्मा को अतिरक्त मुख्य अभियंता क्षेत्र द्वितीय जोधपुर और दीपक बंसल को अतिरिक्त मुख्य अभियंता बीकानेर लगाए गया है.

इसी तरह से अधीक्षण अभियंता आशीष गुप्ता को ' अधीक्षण अभियंता वृत झुंझुनू, मोहन लाल मीणा को अधीक्षण अभियंता वृत चूरु, शैतान सिंह को अधीक्षण अभियंता वृत उदयपुर और विपिन जैन को अधीक्षण अभियंता वृत जैसलमेर लगाया गया है. दो अतिरिक्त मुख्य अभियंता और 2 अधीक्षण अभियन्ताओं 2 रिक्त पदों पर नियुक्ति दी गई है (reshuffle in Rajasthan water supply department). अधिशाषी अभियंता प्रवीण आकोदिया को फतेहगढ़ रविंद्र कुमार विश्नोई को पाली, प्रवीण कुमार को जिला ग्रामीण खंड प्रथम जयपुर, विश्वजीत नागर को जयपुर, प्रेमराज सैनी को नागौर, रोशन लाल माथुर को बाड़मेर, कालूराम मीणा को जयपुर लगाया गया है.

महेश कुमार शर्मा को बाड़मेर, निरंजन मीणा को गंगापुर सवाई माधोपुर, विनय अग्रवाल को जयपुर, सुनील कुमार शर्मा को कोटा, रामकरण मीणा को नीमकाथाना सीकर, माया लाल सैनी को ब्यावर, नवनीता को सिरोही, मोहनलाल मीणा को टोंक, दया राम को बीकानेर, प्रीतम कुमार मोदी को बीकानेर, राम चंद्र वर्मा को अलवर, धर्मवीर सिंह को सवाई माधोपुर, मुकेश कुमार महावर को अजमेर, ब्रज किशोर आर्य को अलवर, गिरधारी लाल को बीकानेर, राजीव दत्ता को नागौर, देवेंद्र सिंह जेठू को बंध गेट जयपुर, रामनिवास सिंघल को राजस्थान आवासन मंडल जयपुर लगाया गया है. राजेश कुमार मीणा (प्रथम) को एनसीआर अलवर, रामजीत सिंह मीणा को मेड़ता सिटी, दिलीप कुमार शर्मा को बूंदी और राजेंद्र भार्गव को बारां लगाया गया है. 7 अधिशाषी अभियंताओं को रिक्त पदों पर नियुक्ति दी गई है. जलदाय विभाग में 75 सहायक अभियन्ताओं को भी इधर-उधर किया गया है. इनमें से 55 को रिक्त पदों पर नियुक्ति दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details