जयपुर.सोडाला थाना पुलिस ने मंदिर केयर टेकर की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने मेहरा मंदिर राकड़ी सोडाला के केयर टेकर गिर्राज सिंह चौहान की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है. केयर टेकर की हत्या के मामले में पुलिस चारों आरोपी गिरफ्तार हो चुकी हैं.
डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार महावर के मुताबिक मेहरा मंदिर राखड़ी सोडाला जयपुर में रहने वाले मंदिर के केयरटेकर गिर्राज सिंह चौहान के हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर रात्रि के समय हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने चोरी के उद्देश्य से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. सुबह मंदिर के गेट नहीं खोले जाने पर हत्या के मामले का पता चला. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई.