राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बुजुर्ग पिता की सेवा करने के लिए महिला को मेड बनाकर लाए थे, मालकिन बन बैठी...अब मांग रही 80 लाख - Maid demanded Rs 80 lakh to blackmail a family in Jaipur

राजधानी के सोडाला थाना इलाके में एक बुजुर्ग की सेवा के लिए कोटा से एक महिला को मेड के रूप में लगाया गया. बुजुर्ग की देखभाल के दौरान महिला ने सारे वित्तीय दस्तावेजों में खुद को नॉमिनी बना लिया. अब बुजुर्ग के आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दे 80 लाख रुपए मांग (Maid blackmail case in Jaipur) रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Blackmail case in Jaipur
आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दे मेड मांग रही 80 लाख रुपए

By

Published : Mar 10, 2022, 10:16 PM IST

जयपुर.राजधानी से अनोखा केस सामने आया है. बुजुर्ग पिता की सेवा करने के लिए एक महिला को मेड बनाकर लाया गया था, जो मालकिन बन बैठी है. अब महिला 80 लाख रुपए मांग रही है. महिला ने पीड़ित के पिता के दस्तावेजों में काट-छांट कर रुपए भी उड़ा लिए. अब अश्लील वीडियो वायरल नहीं करने के नाम पर 80 लाख रुपये मांग रही (Maid demanded Rs 80 lakh to blackmail a family in Jaipur) है.

जानकारी के मुताबिक एक बुजुर्ग की मौत के बाद बदनामी का डर दिखाकर 80 लाख रुपए की मांग बेटे से की जा रही है. सोडाला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर इसकी जांच शुरु कर दी है. ठगी समेत अन्य धाराओं में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

पढ़ें:ऑनलाइन क्लास में आपत्तिजनक वीडियो चलने का मामला, अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र

पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि उसकी मां की मौत साल 2001 में हो गई थी. उसके बाद पिता परेशान और बीमार रहने लगे थे. बीमार पिता की देखभाल के लिए साल 2015 में कोटा की रहने वाली गायत्री के बारे में किसी ने बताया था. गायत्री से बात कर कमल किशोर उसे पिता की देखभाल करने के लिए जयपुर ले आया. जयपुर में पिता की देखभाल करने के लिए वह घर में ही रहने लगी. इस बीच उसने घर में सरकारी दस्तावेज निकाल लिए और उनमें कांट-छांट कर पिता की पॉलिसी और अन्य फंड्स में खुद को नॉमिनी बना लिया.

पढ़ें:Cyber thug arrested in Bharatpur : व्हाट्सएप पर बना रखा था रितु रॉय के नाम से फर्जी बिजनेस अकाउंट..आपत्तिजनक वीडियो भेजकर करता था ठगी, गिरफ्तार

साल 2019 में पिता की मौत हो गई. उसके बाद जब बैंक और अन्य जगहों पर रखी पॉलिसिज और अन्य दस्तावेज संभाले, तो पता चला कि गायत्री ने कांट-छांट कर रखी है. इस बारे में कमल ने विरोध दर्ज कराया, तो गायत्री के परिवार वाले जयपुर आ गए और उन्होनें कमल किशोर को धमकाना शुरु कर दिया.

पढ़ें:आपत्तिजनक वीडियो प्रकरण: RPS हीरालाल सैनी को मजिस्ट्रेट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, महिला कांस्टेबल पर भी जल्द कसेगा शिकंजा

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि गायत्री ने धमकी दी है कि अगर वह 80 लाख रुपए नहीं देगा तो पिता के अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देगी. इससे पिता की मौत के बाद उनकी बदनामी होगी. पुलिस ने 7 लोगों पर केस दर्ज किया है. कुछ दस्तावेज सबूत के तौर पर पीड़ित ने पुलिस को सौपें हैं. फिलहाल सोडाला थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details