जयपुर. कोरोना काल में कई लोग निराश्रित, असहाय और बेसहारा हो गए हैं. इस मामले में गहलोत सरकार संवेदनशील है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना राजधर्म निभा रहे हैं. ये कहना है राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी का.
जोशी ने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में मुख्यमंत्री बेसहारा और निराक्षित लोगों, बच्चों और महिलाओं के लिए सहायता दे रहे हैं. प्रदेश की गहलोत सरकार संवेदनशीलता के साथ हालात का मुकाबला कर रही है और राजधर्म निभा रही है. जोशी ने कहा कि जब अशोक गहलोत पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब राज्य के 85 फीसदी गांवों में अकाल था. तब मुख्यमंत्री ने किसान के एक-एक घर में अनाज पहुंचाया था.