जयपुर.जिले में पौंड्रिक पार्क में पार्किंग मामले पर आए बीजेपी नेताओं के बयान पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी नेताओं के बयान को उनकी फासीवादी सोच का परिचायक बताया. साथ ही कहा कि यदि इतनी ही ताकत है तो कोर्ट में दायर याचिका वापस ले और अपने मंसूबे पूरे करके दिखाएं.
पौंड्रिक पार्क में पार्किंग निर्माण के मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. हालांकि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बीजेपी नेताओं की ओर से दिए गए बयान पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ से तो अतार्किक, अपरिपक्व और हास्यास्पद बातों की उम्मीद की जा सकती है. लेकिन देश में विश्व विख्यात जयपुर जैसे शहर का प्रतिनिधित्व लोकसभा में करने वाले सांसद के श्रीमुख से इस तरह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.
इसके लिए सांसद महोदय को सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर खेद प्रकट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को इतना ही गुरूर है कि अदालत का फैसला पौंड्रिक पार्क में पार्किंग बनाने के पक्ष में आने के बावजूद केंद्र सरकार के दखल से पार्किंग का निर्माण कार्य रुकवाने की ताकत रखते हैं तो अदालत से अपनी पिटीशन वापस ले लें. बेमतलब अदालत का समय क्यों खराब कर रहे हैं.