जयपुर.विधानसभा सत्र के दूसरे दिन राम मंदिर पर चर्चा हुई. विधानसभा पहुंचे मदन दिलावर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता प्रशस्त हो गया है. लेकिन, अभी राम मंदिर बना नहीं है.
उन्होंने आशा जताई कि अयोध्या में विशालकाय राम मंदिर बनेगा और राम मंदिर के लिए ट्रस्ट भी बहुत अच्छा बनेगा, जिसके लिए विचार-विमर्श चल रहा है. दिलावर ने कहा कि मैंने प्रतिज्ञा ली है कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन जाता, मैं आरामदायक बिस्तर पर नहीं सोऊंगा.