जयपुर.राजधानी जयपुर के बापू बाजार में एक ज्वेलरी शॉप में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग से आसपास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने का कारण बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, जयपुर के व्यस्ततम बापू बाजार की दुकान नंबर 91 ज्वेलरी शॉप में आग लग गई. जिसमें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. दुकान में रखी आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी आग की चपेट में आ गई. सबसे पहले आग दुकान के बेसमेंट में लगी थी. धीरे-धीरे आग की लपटें बाहर तक पहुंच गई और दुकान पूरी भभक गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाजार से लोगों को दूर हटा दिया. दोनों तरफ लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया गया, ताकि आगजनी से जनहानि ना हो. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने तुरंत आग पर काबू पा लिया. जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. शार्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया गया है. हालांकि, आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.