जयपुर.राजधानी जयपुर में लूट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन राह चलते लोगों के साथ लूटपाट की घटनाएं (Loot Case in Jaipur) सामने आ रही है. जयपुर में खासा कोठी चौराहे के पास सोमवार अलसुबह महिला के साथ चाकू की नोक पर लूट की वारदात सामने आई है बदमाशों ने महिला के कानों के सोने के टॉप्स और 30 हजार रुपए की नगदी लूट ली.
घटना की सूचना मिलते ही विधायकपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटना कालवाड़ रोड गोविंदपुरा निवासी अनीता राठौड़ के साथ हुई है. पीड़ित महिला डूंगरपुर से बस में बैठकर जयपुर पहुंची थी. खासा कोठी के पास बस से उतरने के बाद लूट की वारदात हो गई. अलसुबह 4:00 बजे पब्लिक टॉयलेट के पास बदमाशों ने महिला के कानों के सोने के टॉप्स और ₹30000 की नकदी लूट ली. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.