जयपुर.कोरोना महामारी के बीच अब प्रदेश भाजपा ने अपने मोर्चे के विस्तार का काम तेज कर दिया है. पार्टी ने अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्षों की घोषणा की है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देश पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने 34 संगठनात्मक जिलों में मोर्चे के जिला अध्यक्षों का ऐलान किया.
जयपुर शहर में पूर्व निगम चेयरमैन जितेंद्र लोदिया को मोर्चा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. नवनियुक्त जिला अध्यक्ष की जारी की गई सूची में बीकानेर शहर में सोहनलाल वाल्मीकि, बीकानेर देहात में मांगीलाल मेघवाल, हनुमानगढ़ में नवरंग चंद नायक, चूरू में अजीत मेघवाल, जयपुर शहर में जितेंद्र लोदिया, जयपुर दक्षिण में मुकेश खटीक, जयपुर उत्तर में भगवान सहाय रेगर, सीकर में महेश मेघवाल, अलवर उत्तर में टीटू जाटव, अलवर दक्षिण में सीताराम किराड़, भरतपुर में दुर्गेश बुटोलिया, धौलपुर में विक्रम सिंह सिसोदिया, करौली में बाबूलाल जाटव, सवाई माधोपुर में मनोज बैरवा, अजमेर शहर में मुकेश खींची, अजमेर देहात में चेतन गोयर, नागौर शहर में बजरंग बावरी, भीलवाड़ा में पूरण डीडवानिया, जोधपुर शहर में सुरेश वाल्मीकि, जोधपुर देहात उत्तर में केवलराम मेघवाल, पाली में महेंद्र मेघवंशी, सिरोही में भंवर लाल मेघवाल, बाड़मेर में बीरमा राम मेघवाल, बालोतरा में तगाराम मेघवाल, उदयपुर शहर में सत्यनारायण मोची, उदयपुर देहात में मुकेश खटीक, बांसवाड़ा में शांति लाल बुनकर, डूंगरपुर में बृजेश धोबी, प्रतापगढ़ में देवीलाल मेघवाल, कोटा शहर में रामलाल कटवाडिया, कोटा देहात में चंपालाल मेहरा, बारां में सुरेश बेरवा, बूंदी में भरत वर्मा और झालावाड़ में प्रकाश वर्मा को मोर्चा जिला अध्यक्ष बनाया गया है.