जयपुर.पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा अदालत ने अभियुक्त पर 2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अभियुक्त को शेष जीवन जेल में रखा जाए.
अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि 31 जुलाई 2018 को पीड़िता स्कूल से घर आ रही थी. रास्ते में अभियुक्त को पीड़िता से जानकारी मिली कि उसके माता-पिता खेत पर गए हुए हैं. इसके बाद पीडिता के घर जाने के थोड़ी देर बाद अभियुक्त भी उसके घर चला गया.