जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 3 एक्सप्रेस रेल ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. एलएचबी कोच में सामान्य कोच की तुलना में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. वहीं इन ट्रेनों में प्रत्येक कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में ज्यादा होने से यात्रियों को ज्यादा फायदा होगा.
वहीं एलएचबी कोच रेल संरक्षा की दृष्टि से बेहतर कोच है. वहीं यह कोच भार में हल्के होने के कारण चलने और रुकने में कम समय लेते हैं. साथ ही एलएचबी कोच का ब्रेकिंग सिस्टम उत्कृष्ट होता है. एलएचबी कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में अधिक होती है.
इन ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी कोच