राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में चल रहे सियासी खींचतान के बीच रविवार को क्या कुछ रहा खास, देखें यहां - राजस्थान सियासी संकट

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक द्वंद के तहत रविवार को प्रदेश में क्या कुछ खास रहा. किस नेता ने क्या बयान दिया और किसने किया पलटवार. जानें रविवार के पूरे सियासी घटनाक्रम को यहां...

rajasthan political crisis update, Congress will surround Raj Bhavan
राजस्थान का सियासी अपडेट

By

Published : Jul 26, 2020, 10:10 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 12:38 AM IST

जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब प्रदेश सरकार ने एक बार फिर राज्यपाल कलराज मिश्र से आगामी 31 जुलाई को विधानसभा का सत्र बुलाने का आग्रह किया है. इस संबंध में सरकार की तरफ से राजभवन में पत्रावली भिजवा दी गई है.

इस पत्रवाली में संशोधित दूसरे प्रस्ताव में सरकार द्वारा कुछ बिल पेश करने, कोरोना संक्रमण और उससे बचाव को लेकर चर्चा करने का प्रस्ताव शामिल किया है. इससे पहले जो प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से भेजा गया था, उसमें सोमवार से विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की मांग थी, लेकिन उस प्रस्ताव में कुछ बिंदुओं पर कमी रहने को लेकर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया था.

जिसे दुरुस्त कर दूसरा प्रस्ताव भिजवाया गया है. फिलहाल, राजभवन भेजी गई पत्रावली के ऊपर चिंतन मनन का दौर चल रहा है और जल्द ही इस संबंध में राज्यपाल की ओर से कोई निर्णय लिया जा सकता है.

#Speak Up for Democracy पर बोलते रघु शर्मा

राजभवन जैसी संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही BJP...लोकतंत्र कैसे बचेगा : रघु शर्मा

सियासी घमासान के बीच अब कांग्रेस ने देशभर में #Speak Up for Democracy अभियान छेड़ दिया है. इस अभियान को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने BJP को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. BJP एक के बाद एक साजिश कर लोकतंत्र में चुनी हुई सरकारों को टारगेट कर रही है.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करना, टारगेट कर विपक्ष को कमजोर करना और संवैधानिक संस्थाओं को हथियार बनाना लोकतंत्र को कमजोर बनाना नहीं तो क्या है. BJP धनबल से सरकार गिराने की साजिश कर रही है. न्यायपालिका, संवैधानिक संस्थाएं और लोकतंत्र खतरे में हैं. देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है.

बीजेपी पर चिकित्सा मंत्री ने साधा निशाना

कांग्रेस का 'स्पीक अप ऑनलाइन डेमोक्रेसी अभियान' परवान पर...पूनिया ने बताया पाखंड

प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच आज कांग्रेस सोशल मीडिया पर स्पीक अप ऑनलाइन डेमोक्रेसी अभियान चला रही है, जिसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी समर्थन मिल रहा है. प्रदेश कांग्रेस के भी कई नेता इस अभियान से जुड़े और सोशल मीडिया के साथ ही ट्विटर पर उन्होंने अपने बयान भी जारी किए हैं. जिसमें उन्होंने भाजपा पर षड्यंत्र पूर्वक गैर भाजपा शासित प्रदेशों में सरकार गिराने के षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया.

कांग्रेस के अभियान को पूनिया ने बताया पाखंड

अभियान के तहत कांग्रेस नेताओं ने ट्विटर पर इस अभियान का समर्थन करते हुए लिखा कि जहां एक और मानवता कोरोना से महामारी का सामना कर रही है. वहीं आमजन को राहत देने के बजाय भाजपा ने पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार को षड्यंत्र पूर्वक गिराने की साजिश रची है.

हम संघर्ष करेंगे, देश में लोकतंत्र बचाने की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी: मंत्री रघु शर्मा

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि बीते कुछ समय से BJP अलग-अलग राज्यों में सरकार गिराने का काम कर रही है. जिससे लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है. शर्मा ने कहा कि अगर हमें लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ा तो हम इसके लिए तैयार हैं. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सदन बुलाने का अधिकार मंत्री परिषद को होता है. अगर मंत्री परिषद सदन आहूत करना चाहता है और इस बारे में राज्यपाल को सदन आहूत कराने के लिए कहा जाता है तो बिना विलंब सदन की कार्यवाही शुरू होनी चाहिए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने की प्रेस वार्ता

बीजेपी प्रजातंत्र और संविधान पर कर रही है हमला: अजय माकन

कांग्रेस नेता अजय माकन ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र में ऐसे दो वृतांत 2 सप्ताह में हुए हैं, जो पहले कभी नहीं हुए. एक तरह से तो लोकतंत्र का अपरहण हो रहा है और प्रजातंत्र का कत्ल हो रहा है. आज तक के इतिहास में विधानसभा स्पीकर की कार्रवाई को आज से पहले कभी नहीं रोका गया. स्पीकर के निर्णय को कोर्ट जरूर सुनती है, लेकिन नोटिस पर ही रुकावट पहले कभी नहीं हुई.

दूसरा वृतांत चुनी हुई सरकार विधानसभा नहीं भुला सकती. राज्यपाल कैबिनेट के निर्णय को मंजूरी नहीं दे रहे हैं. स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी अभियान के माध्यम से कांग्रेस का देशवासियों से आवाहन है कि लोकतंत्र बचाने में भूमिका निभाना ही सच्ची देशभक्ति है. इस दौरान अजय माकन ने वर्तमान सियासी घटनाक्रम से 5 सवाल उठाए.

कांग्रेस के 5 सवाल-

  • क्या देश को प्रजातंत्र और संविधान पर भाजपाई हमला स्वीकार्य है?
  • क्या बहुमत और जनमत का निर्णय राजस्थान की 8 करोड़ जनता के वोट से होगा या फिर दिल्ली के हुक्मरानों के सत्ताबल और धनबल से?
  • क्या प्रधानमंत्री और भारत सरकार संविधान में स्थापित संवैधानिक परंपराओं को नाजायज सत्ता प्राप्ति के लिए पांव तले रौंद सकते हैं?
  • क्या बहुमत से चुनी हुई राजस्थान सरकार के द्वारा बुलाया गया विधानसभा सत्र को राज्यपाल अनुमति देने से इनकार कर संविधान की अवहेलना कर सकते हैं?
  • क्या न्यायपालिका और विधायिका के अधिकार क्षेत्र में ऐसे असंवैधानिक तौर से दखलअंदाजी कर सकती है, क्या इससे विधायिका और न्यायपालिका के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी?
    प्रताप सिंह खाचरियावास की प्रेस कॉन्फ्रेंस (पार्ट-1)

खाचरियावास का पलटवार, कहा- राज्यपाल BJP के कार्यकर्ता नहीं प्रदेश के मुखिया हैं

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच होटल फेयर माउंट के बाहर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बयान देते हुए कहा कि राज्यपाल हमारे प्रदेश के मुखिया हैं. उनके ऊपर कोई कंकड़ भी फेंका जाएगा तो पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने ऊपर लेंगे. खाचरियावास ने कहा कि जो आरोप BJP लगा रही है, वह गलत है.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने BJP के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि BJP कह रही है कि राज्यपाल की छाती पर जाकर विधानसभा सत्र बुलाना चाहते हैं. BJP जो भी आरोप लगा रही है, वह पूरी तरह से निराधार है. विधानसभा सत्र बुलाना हमारा अधिकार है, जिसकी मांग करने हम राज्यपाल के पास गए. राज्यपाल BJP के कार्यकर्ता नहीं हैं, वे संवैधानिक पद पर हैं. BJP नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए.

प्रताप सिंह खाचरियावास की प्रेस कॉन्फ्रेंस (पार्ट-2)

राज्यपाल से निवेदन करना हमारा अधिकार...

खाचरियावास ने BJP को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्यपाल कलराज मिश्र BJP के कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि राजस्थान की सरकार के परिवार के मुखिया हैं. मुखिया के घर जाकर अपना दर्द बताना, कानून की रक्षा के लिए उनसे निवेदन करना और कानून में जो अधिकार हैं उनके बारे में बता करना, हमारे अधिकार प्राप्त करना हमारा नैतिक और कानूनी अधिकार है.

Last Updated : Jul 27, 2020, 12:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details