राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रवासी राजस्थानियों की अंतिम फ्लाइट पहुंची जयपुर, कुल 2894 प्रवासी पधारे आपणे देस

केंद्र सरकार के वंदे भारत अभियान के तहत प्रवासी राजस्थानियों की अंतिम फ्लाइट जयपुर पहुंची. इस दौरान फ्लाइट में कुल 143 प्रवासी जयपुर पहुंचे. अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत 1 जून तक 21 फ्लाइट्स से विदेशों से लगभग 2894 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंच गए हैं.

jaipur news, जयपुर न्यूज, केंद्र सरकार का वंदे भारत मिशन, Central Government's Vande Bharat Mission
कुल 2894 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर

By

Published : Jun 1, 2020, 8:35 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार के वंदे भारत अभियान के तहत प्रवासी राजस्थानियों की अंतिम फ्लाइट जयपुर पहुंची. इस दौरान फ्लाइट में कुल 143 प्रवासी जयपुर पहुंचे.

बता दें कि अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत एक जून तक 21 फ्लाइट्स से विदेशों से लगभग 2894 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंच गए हैं. वहीं सोमवार को एक जून को दोपहर बाद बिस्केक (किर्गिस्तान) से 1 और फ्लाइट जयपुर आई है. जिसमें 143 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आए हैं. इसमें अधिकांश किर्गिस्तान में अध्ययनरत प्रवासी राजस्थानी विद्यार्थी है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर अधिकारियों की निगरानी में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है ताकि प्रवासियों को किसी तरह की असुविधा ना हो और स्वास्थ्य एडवाइजरी और प्रोटोकाल की पालना सुनिश्चित हो सके.

कुल 2894 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर

डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि विदेशों से आ रहे प्रवासी राजस्थानियों को एयरपोर्ट से सीधे 7 दिन के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों की सुविधा और सहयोग के लिए एयरपोर्ट पर अधिकारियों का दल हमेशा मुस्तैद रहता है. एयरपोर्ट पर आने वाले सभी राजस्थानी प्रवासियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु और राजकोविड इनफो एप डाउनलोड करवाया जा रहा है. आवश्यकता होने पर एयरपोर्ट पर ही बीएसएनएल की सीम उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी है.

पढ़ेंःEXCLUSIVE: राज्यों के साथ किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया गया: अर्जुन राम मेघवाल

एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि फ्लाइट से आने वाले सभी राजस्थानी प्रवासियों के लिए एयरपोर्ट पर चाय, काफी, बिस्किट, पीने के पानी की बोतल आदि की निशुल्क व्यवस्था की गई है. वहीं एयरपोर्ट पर क्वॉरेंटाइन अधिकारी बिरधी चंद गंगवाल, जवाहर नगर थाना प्रभारी हेमेन्द्र सिंह, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत, देवेन्द्र मीणा, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्मल जैन के नेतृत्व में डॉ. धनेश्वर शर्मा और चिकित्सकों की टीम, जिला प्रशासन के अधिकारियों के दल द्वारा एयरपोर्ट पर सभी व्यवस्थाओं की देखरेख की जा रही है.

पढ़ेंः25 लाख घरों तक PM का पत्र पहुंचाएंगे BJP कार्यकर्ता, वर्चुअल रैलियों के जरिए गिनाएंगे केंद्र की उपलब्धियांः पूनिया

फ्लाइट के आते ही 20-20 की संख्या में बारी-बारी से सैनिटाइज और मेडिकल दल द्वारा कियोस्क पर थर्मल स्क्रीनिंग और डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई है. उसके बाद तीन काउंटरों पर संस्थागत क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था, इमिग्रेशन और अन्य व्यवस्था की गई है. ये सब औपचारिकताओं के बाद बसों के माध्यम से सभी प्रवासियों की क्वॉरेंटाइन के लिए होटलों में भिजवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details