जयपुर. केंद्र सरकार के वंदे भारत अभियान के तहत प्रवासी राजस्थानियों की अंतिम फ्लाइट जयपुर पहुंची. इस दौरान फ्लाइट में कुल 143 प्रवासी जयपुर पहुंचे.
बता दें कि अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत एक जून तक 21 फ्लाइट्स से विदेशों से लगभग 2894 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंच गए हैं. वहीं सोमवार को एक जून को दोपहर बाद बिस्केक (किर्गिस्तान) से 1 और फ्लाइट जयपुर आई है. जिसमें 143 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आए हैं. इसमें अधिकांश किर्गिस्तान में अध्ययनरत प्रवासी राजस्थानी विद्यार्थी है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर अधिकारियों की निगरानी में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है ताकि प्रवासियों को किसी तरह की असुविधा ना हो और स्वास्थ्य एडवाइजरी और प्रोटोकाल की पालना सुनिश्चित हो सके.
डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि विदेशों से आ रहे प्रवासी राजस्थानियों को एयरपोर्ट से सीधे 7 दिन के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों की सुविधा और सहयोग के लिए एयरपोर्ट पर अधिकारियों का दल हमेशा मुस्तैद रहता है. एयरपोर्ट पर आने वाले सभी राजस्थानी प्रवासियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु और राजकोविड इनफो एप डाउनलोड करवाया जा रहा है. आवश्यकता होने पर एयरपोर्ट पर ही बीएसएनएल की सीम उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी है.