जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच एक तरफ जहां मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके मकान मालिक उनके सर से छत हटाने में तुले हुए हैं. जयपुर में कोरोना वायरस को हराने में जुटे हुए लोगों को उनके मकान मालिक मकान खाली करने की धमकी दे रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस के आला अधिकारियों तक विभिन्न माध्यमों से कई शिकायतें पहुंची हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि, हमे जानकारी मिली है कि, मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ और जो लोग इस समय कोरोना वायरस का डटकर सामना कर रहे हैं, उनके मकान मालिक उन्हें मकान खाली करने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में जयपुर पुलिस उन लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. जो इस वक्त कोरोना वायरस को हराने में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही उन मकान मालिकों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी गई है जो इन लोगों को मकान खाली करवाने की धमकी दे रहे हैं.