कोटा.शहर में कई जगह स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कार्य चल रहे हैं. ऐसे में शनिवार को जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने निरीक्षण कर इन कार्यों के हालात जाने. इस पर कई जगह धीमी गति से कार्य होने से वहां अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने क्वॉलिटी को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की बात कही.
कोटा: कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का किया निरीक्षण - कोटा जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़
कोटा में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने शनिवार को निरीक्षण किया. इस दौरान कई जगह धीमी गति से कार्य होने से वहां अधिकारियों को फटकार लगाई.
जानकारी के अनुसार कोटा शहर में कई जगह यूआईटी की ओर से स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य चल रहे हैं. जिसमें ओवरब्रिज और अंडरपास के कार्य चल रहे हैं. जिसके अंतर्गत घंटाघर चौराहे पर हो रहे अंडरपास का कार्य, मल्टीपरपज स्कूल में बन रही पार्किंग, एरोड्राम चौराहे पर अंडरपास, सिटी मॉल से गोबरिया बावड़ी चौराहे तक बन रहे ओवरब्रिज, इंदिरा गांधी चौराहे पर बन रहे ओवरब्रिज, इसके अलावा अदालत के सामने बन रहे स्मार्ट पार्किंग का निरीक्षण किया.
पढ़ें-विश्व जनसंख्या दिवस पर करौली में जागरूकता रथ रवाना
वहीं इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए. शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ के साथ में ओएसडी नगर विकास न्यास आरडी मीना, अतिरिक्त मुख्य अभियंता ओपी वर्मा सहित अभियंता मौजूद रहे.