जयपुर. विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर 9 अगस्त को भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा दौसा में जनजाति आदिवासी समाज की बड़ी सभा करने जा रहे हैं. सभा में प्रदेश भर के जनजाति समाज से जुड़े प्रमुख लोग जुटेंगे. दौसा में बीजेपी भी ईआरसीपी के मामले में एक बड़ी सभा करना चाहती है, लेकिन उस पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है.
बताया जा रहा है कि प्रदेश भाजपा यह सभा दौसा में ही करवाना चाहती है. जिसमें पूर्वी राजस्थान (Kirori lal meena big gathering on World tribal Day) से जुड़े जनप्रतिनिधियों और लोगों को जोड़ा जा सके. हालांकि पूर्व में भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने ही ईआरसीपी को लेकर हुई बैठक में यह सभा कराए जाने का प्रस्ताव रखा था.