राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET paper leak case 2021 : किरोड़ी लाल मीणा ने फिर खोला आरोपों का पिटारा...डोटासरा, सुभाष गर्ग के साथ CM गहलोत और OSD सैनी पर लगाए गंभीर आरोप - REET paper leak case 2021

REET पेपर आउट (REET paper leak case 2021) को लेकर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, सीएम के ओएसडी देवाराम सैनी और सीएम अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने REET अभ्यर्थियों को 90 हजार रुपए बतौर मुआवजा देने की भी मांग की है.

Kirori Lal Meena allegations on REET
Kirori Lal Meena allegations on REET

By

Published : Feb 7, 2022, 7:47 PM IST

जयपुर. REET पेपर आउट (REET paper leak case 2021) को लेकर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को एक बार फिर आरोपों का पिटारा खोला है. उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, सीएम के ओएसडी देवाराम सैनी और सीएम अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने REET अभ्यर्थियों को 90 हजार रुपए बतौर मुआवजा देने की भी मांग की है.

90 हजार रुपए बतौर मुआवजा देने की भी मांग :किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि शिक्षा विभाग से जुड़ी हर परीक्षा का परिणाम जारी करने में तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते थे. लेकिन जिस आनन-फानन में REET का परिणाम जारी किया गया और डोटासरा अनुपस्थित रहे, यह संदेह पैदा करता है. एक अभ्यर्थी चार महीने परीक्षा की तैयारी करता है तो उसके करीब 90 हजार रुपए खर्च होते हैं. इसलिए सरकार को हर अभ्यर्थी को 90 हजार रुपए (तैयारी खर्च) का भुगतान करना चाहिए.

किरोड़ी लाल मीणा ने फिर खोला आरोपों का पिटारा

उन्होंने आरोप लगाया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली को बर्खास्त किया गया. लेकिन अभी वह एसओजी की गिरफ्त से बाहर है. उन्हें गायब करने में सत्ताधारी दल के एक मंत्री और पीसीसी चीफ का हाथ है. ऐसे में एसओजी को जारोली को गिरफ्तार करना चाहिए. उनका कहना है कि एक प्रभावशाली मंत्री ने सरस्वती प्रिंटिंग प्रेस से पर्चा हासिल कर 40 परीक्षा केंद्रों पर यह पर्चा भेजा था. इसके जरिए प्रति केंद्र 20 करोड़ रुपए के हिसाब से करीब 800 करोड़ रुपए बटोरे गए. इनमें प्रिंस कॉलेज सीकर, कलाम कोचिंग इंस्टीट्यूट सीकर, मदर टेरेसा कॉलेज, आदि बड़े नाम हैं.

यह भी पढ़ें- रीट पेपर लीक में जिसे मुख्य आरोपी बताया जा रहा वह प्यादा है, अभी कई मगरमच्छों के नाम सामने आने बाकी: किरोड़ीलाल मीणा

उनका आरोप है कि मदर टेरेसा कॉलेज में मंत्री सुभाष गर्ग की हिस्सेदारी है. मंत्री सुभाष गर्ग के खास बनय सिंह पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. वे राजीव गांधी स्टडी सेंटर से जुड़े हैं और REET में जिला संयोजकों की राय के बिना परीक्षा केंद्र आवंटित करने का काम बनय सिंह ने ही किया है. किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि करीब 1.23 लाख अभ्यर्थियों के 140 या इससे ज्यादा अंक आए हैं. यह भी पेपर आउट और बड़े लेनदेन की तरफ इंगित करता है. ऐसा कभी किसी परीक्षा में नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें- REET Row: धरने पर बैठे किरोड़ीलाल मीना बोले- एसओजी नहीं सीबीआई से हो जांच, सख्त सजा का हो प्रावधान

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया कि मंत्री सुभाष गर्ग, सीएम के ओएसडी देवाराम सैनी और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कोलकाता की सरस्वती प्रिंटिंग प्रेस को ही पेपर छापने का ठेका देने का दबाव बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जारोली पर बनाया था. इसलिए जल्द इनसे पूछताछ होनी चाहिए. वरना सबूत नष्ट करने की आशंका है. उन्होंने सीबीआई से पूरे मामले की जांच की मांग दोहराई है. उन्होंने सीधे तौर पर सीएम गहलोत पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जिन 122 विधायकों का गहलोत सरकार को समर्थन है. उनमें से अधिकांश ने खुलेआम लूट मचा रखी है. राजस्थान को लूटकर पैसा एआईसीसी भेजा जा रहा है.

ट्वीट कर साधा गहलोत पर निशाना :किरोड़ीलाल मीना ने ट्वीट के जरिए कहा कि जनता को भगवान मानने का मिथ्याचार करने वाले सीएम गहलोत ने जनता के साथ REET में जो अन्याय किया है. उसे पीढियां याद रखेंगी. 'मुझ पर गिरोह से मिले होने का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री ने उन लाखों बेरोजगारों को गाली दी है. जो अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने में मेरे सहयोगी हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details