जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे हालातों के बीच पहले बिजली और पानी के बिल 3 माह के लिए स्थगित किए गए. अब प्राइवेट स्कूलों की फीस स्थगित करने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फैसले को भाजपा ने छलावा बताया है.
बिजली, पानी की तरह स्कूल की फीस स्थगित करना है छलावा: किरोड़ी लाल मीणा भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम का ये निर्णय आम जनता पर आर्थिक भार डालने वाला है. क्योंकि 3 महीने बात जब आम लोगों को बिजली-पानी और स्कूल की फीस का भुगतान करना होगा तब तक वो आर्थिक रूप से टूट चुके होंगे.
मीणा ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की कि वे बिजली, पानी और स्कूल की फीस का भुगतान स्थगित करने के बजाय पूर्ण रूप से माफ करें. जिससे कोरोना संकट से आर्थिक रूप से टूट चुके आम इंसान को कुछ राहत मिल सके.
पढ़ें:लॉकडाउन: 10वीं-12वीं के छात्रों को देनी होगी परीक्षा, शेष बचे अगली कक्षा में होंगे क्रमोन्नत
बता दें कि आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल और भाजपा के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रदेश में बिजली और पानी के बिल आगामी 3 माह माफ करने की मांग की थी. अब प्राइवेट स्कूलों की फीस भी माफ करने की मांग भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने की है.