जयपुर. लालचंद कटारिया ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि ऋण माफी होगी है, अब लोकसभा चुनाव में ध्यान राखज्यो. उन्होने कहा कि राहुल गांधी की मंशा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किसानों का ऋण माफ किया है. कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में भी किसानों की ऋण माफी की बात प्राथमिकता के साथ शामिल थी.
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किसानों का 18000 करोड़ का ऋण माफ किया है. उन्होंने कहा कि आज कटारिया ने किसानों को विश्वास दिलाया कि जन घोषणा पत्र में जो घोषणा की गई है वह सब 5 साल में पूरी होंगी. कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों के बिजली के दाम नहीं बढ़ाने की घोषणा की है.