जयपुर.पूर्व मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीबीएससी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया. सराफ ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना के बेकाबू होते हालातों को देखते हुए राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की जानी चाहिए.
सराफ ने कहा कि कोरोना के बिगड़ते हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए पूरी जिम्मेदारी से केंद्रीय बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है. लाखों परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षाओं में बैठते हैं और लाखों शिक्षक परीक्षाओं के आयोजन से जुड़े रहते हैं, ऐसे में परीक्षाएं आयोजित होने पर लाखों परीक्षार्थी और शिक्षक सुपर स्प्रेडर हो सकते हैं, जिनसे उनके परिजन और अन्य लोगों में संक्रमण तेजी से फैल सकता है.