राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र की तर्ज पर राजस्थान सरकार भी 10वीं की रद्द और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करेः कालीचरण सराफ - CBSC board exam

पूर्व मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीबीएससी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया. सराफ ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना के बेकाबू होते हालातों को देखते हुए राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की जानी चाहिए.

कालीचरण सराफ, Rajasthan Board Examination
कालीचरण सराफ

By

Published : Apr 14, 2021, 9:53 PM IST

जयपुर.पूर्व मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीबीएससी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया. सराफ ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना के बेकाबू होते हालातों को देखते हुए राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की जानी चाहिए.

सराफ ने कहा कि कोरोना के बिगड़ते हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए पूरी जिम्मेदारी से केंद्रीय बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है. लाखों परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षाओं में बैठते हैं और लाखों शिक्षक परीक्षाओं के आयोजन से जुड़े रहते हैं, ऐसे में परीक्षाएं आयोजित होने पर लाखों परीक्षार्थी और शिक्षक सुपर स्प्रेडर हो सकते हैं, जिनसे उनके परिजन और अन्य लोगों में संक्रमण तेजी से फैल सकता है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना का असर : राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित

संक्रमण से लड़ाई कमजोर ना पड़े इसलिए केंद्र सरकार ने परीक्षाएं रद्द और स्थगित करने का फैसला लिया है, लेकिन साथ ही बच्चों का भविष्य भी खराब ना हो इसलिए यह निर्णय भी लिया है कि आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा जो कि स्वागत योग्य कदम है.

सराफ ने मांग करते हुए कहा कि केंद्र के निर्णय का अनुसरण करते हुए राज्य सरकार भी राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द करे और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करे, साथ ही आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करे, ताकि कोरोना से लड़ाई भी लड़ी जा सके और बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details