राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संक्रमण के डर से Corona Warriors में घबराहट फैलना चिंता का विषय: कालीचरण सराफ - एसएमएस मेडिकल कॉलेज

पूर्व चिकित्सा मंत्री ने एक बयान जारी कर कहा कि शुरुआत से ही Corona की रोकथाम और जांच में लगे शिक्षाकर्मियों को प्रशासन ने कटी-फटी PPE किट और आधी-अधूरी व्यवस्थाओं के साथ काम में लगा दिया. इसी का परिणाम है कि वॉरियर्स के संक्रमित होने की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

SMS medical college  kalicharan saraf  corona warriors at SMS medical college  jaipur news  Former Health Minister
पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ

By

Published : Jun 5, 2020, 8:49 PM IST

जयपुर.पूर्व चिकित्सा मंत्री (Former Health Minister) और BJP के मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ (MLA Kalicharan Saraf) ने SMS मेडिकल कॉलेज में संक्रमण फैलने के डर से स्टाफ में व्याप्त घबराहट पर चिंता व्यक्त की. साथ ही कहा कि कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) में उत्पन्न निराशा दर्शाती है कि सरकार पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है.

सराफ के अनुसार SMS Medical College प्रशासन का यह आदेश है कि पॉजिटिव पाए जाने वाला ही क्वॉरेंटाइन होगा. शेष स्टाफ वैसे ही कार्य करता रहेगा, इस कारण से जांच में लगे कर्मचारियों में और ज्यादा डर पैदा हो गया है. कॉलेज की लैब में स्टाफ ने काम करना तक बंद कर दिया था. स्टाफ का कहना है कि जब तक किसी मोहल्ले में कोई संक्रमित पाया जाता है तो पूरे मोहल्ले में कर्फ्यू (Curfew) लगाकर उसके सभी संपर्क को Quarantine किया जाता है तो यहां साथ काम करने वालों को क्यों नहीं किया गया. उनके अनुसार इससे संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ेगा.

यह भी पढ़ेंःरघु शर्मा के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- प्रदेश के इतिहास के सबसे असफल चिकित्सा मंत्री

कालीचरण सराफ ने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलने के डर से एसएमएस मेडिकल कॉलेज में सैंपल जांच का काम पूरी तरह ठप पड़ा है, जो कि चिंता का विषय है. पहले यहां करीब दो हजार रोजाना जांच होती थी. लेकिन पिछले 2 दिनों में 500 जांच ही हुई है, वो भी ज्यादातर स्टाफ की है. उनके अनुसार काम बंद होने से लगभग 5 हजार 500 जांच पेंडिंग है, जिसके कारण पॉजिटिव मामले में कमी देखी गई है.

जैसे ही जांच रिपोर्ट आएगी कोरोना का विस्फोट हो सकता है. सराफ ने कहा कि चिकित्सा मंत्री के उन दावों की भी पोल खुल गई है, जिसमें उन्होंने ये कहते हुए अपनी सरकार की पीठ थपथपाई थी कि प्रदेश में कोरोना जांच का दायरा बढ़ाकर 25 हजार कर दिया. जबकि राजधानी जयपुर के मेडिकल कॉलेज में ही जांच का काम ठप पड़ा है और 2 दिनों में लगभग 5 हजार 500 जांचे पेंडिंग हैं. सराफ ने मांग करते हुए कहा कि सरकार को जमीनी हकीकत देखते हुए तुरंत निर्णय लेना चाहिए, जिससे हमारे कोरोना वॉरियर्स निश्चित होकर अपना काम कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details