जयपुर.प्रदेश में सियासी घमासान भले ही थम गया हो, लेकिन भाजपा कोरोना काल में अब नया आंदोलन शुरू करने वाली है. इसकी रूपरेखा आगामी 23 अगस्त को तय की जाएगी. इस संबंध में भाजपा ने एक अहम बैठक बुलाई है, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. जयपुर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने यह जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
पूनिया ने कहा कि बैठक में कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में पानी के बिलों पर छपाए गए मुख्यमंत्री के फोटो और विज्ञापन पर भी एतराज जताया. उन्होंने कहा पिछले 40 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सरकार को अपने विज्ञापन के लिए बिजली-पानी के बिलों का इस्तेमाल करना पड़ा हो.
प्रियंका और राहुल गांधी के बयानों पर कटाक्ष
सतीश पूनिया ने हाल ही में ट्विटर, फेसबुक और सोशल मीडिया को लेकर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस महान नेता को आखिर कब तक राजनीतिक समझ आएगी, यह अब तक किसी के समझ में नहीं आया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव हारती है तो राहुल गांधी दोष ईवीएम पर डालते हैं. पूनिया ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस के इतिहास को युवा पीढ़ी जग जाहिर करती है, तब भी राहुल गांधी को यह लगता है कि सोशल मीडिया पर भी बीजेपी का ही कब्जा है.