राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा- राजस्थान के पंचायती राज चुनाव में किसानों ने बीजेपी के पक्ष में फैसला सुनाया - पंचायत समिति के चुनाव

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में भाजपा को जीत मिली है. ट्रेंड ये रहा है कि जिसकी राज्य में सरकार होती है, उसे ज्यादा सफलता मिलती है, लेकिन इस बार कांग्रेस की सरकार है, जबकि मतदाताओं ने इस बार बीजेपी का साथ दिया है.

victory of the farmer, press conference
किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा

By

Published : Dec 9, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 3:29 PM IST

दिल्ली/जयपुर.किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राजस्थान के पंचायत चुनाव के नतीजों को बीजेपी के पक्ष में किसानों का फैसला बताया है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में बीजेपो को अप्रत्याशित जीत मिली है. ग्रामीण इलाकों के मुख्यत: किसान ढाई करोड़ वोटर थे, ये उनका फैसला है.

किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में भाजपा को जीत मिली है. जिला परिषद के इस चुनाव में पूरे राजस्थान के ग्रामीण इलाकों के मुख्यतः किसान 2.5 करोड़ वोटर थे, उनका ये फैसला है.जिला परिषद के चुनाव में 636 सीटों पर चुनाव

जावड़ेकर ने कहा, जिला परिषद के चुनाव में 636 सीटों पर चुनाव हुआ 353 सीटें बीजेपी ने जीती हैं. पंचायत समिति की 4371 सीटों में बीजेपी ने 1990 सीटें जीती हैं. जावड़ेकर ने राजस्थान की जीत को बड़ी जीत बताते हुए कहा कि 21 जिला परिषदों में 14 पर बीजेपी को जीत मिली. जबकि कांग्रेस पांच पर जीती. ब्लॉक पंचायत में 222 के चुनाव में से 93 पर बीजेपी को बहुमत मिला है.

'किसान कृषि सुधार के पक्ष में है'
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ट्रेंड ये रहा है कि जिसकी राज्य में सरकार होती है, उसे ज्यादा सफलता मिलती है, लेकिन इस बार उल्टा हुआ है. कांग्रेस की सरकार है जबकि मतदाताओं ने इस बार बीजेपी का साथ दिया है. कांग्रेस ने परिसीमन किया, पैसों को जोर दिखाया. ढाई करोड़ वोटरों में सब किसान ही थे, इसका मतलब है कि राजस्थान में करोड़ों की संख्या में किसान कृषि सुधार के पक्ष में है.

पढ़ें: पंचायत चुनाव में बेटे की हार पर अर्जुन राम मेघवाल ने साधी चुप्पी, कहा- जनता का निर्णय शिरोधार्य

तेलंगाना में जनता बीजेपी को किया पसंद

तेलंगाना में बीजेपी को 49 सीटें मिलीं, जबकि सत्ताधारी टीआरएस को 55 सीटें मिलीं, लेकिन बड़ी बात ये है कि बीजेपी को टीआरएस से भी ज्यादा वोट मिले. हैदराबाद के नतीजे दिखाते हैं कि तेलंगाना में जनता बीजेपी को पसंद करने लगी है.

'भाजपा को टीआरएस से अधिक वोट मिले'
उन्होंने आगे कहा, तेलंगाना में अभी हुए हैदराबाद के चुनाव में भाजपा को 49 सीटें मिली जबकि सत्तारूढ़ टीआरएस को 55 सीटें मिली, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि भाजपा को टीआरएस से अधिक वोट मिले.

अरुणाचल में भाजपा को भारी सफलता मिली है. 240 जिला पंचायत के चुनावों में 96 सीटें निर्विरोध आई हैं. ग्राम पंचायत में 8,291 सीटों में से 5,410 सीट निर्विरोध आ गई हैं.

पायलट के गृह जिले में भाजपा की जीत
जावड़ेकर ने कहा, राजस्थान के चुनाव में इस बार हार जीत का अंतर बहुत ज्यादा रहा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अपने गृह क्षेत्र के दो पंचायत समिति पूरी हार गए. पायलट के गृह जिले टोंक में जिला परिषद भाजपा ने जीती है. आने वाले समय के लिए ये शुभ संकेत है कि मतदाता दक्षिण हो या पूर्वोत्तर हो, सभी जगह भाजपा के पक्ष में है.

कोरोना महामारी, वैश्विक आर्थिक संकट और विपक्ष का कृषि सुधारों पर दुष्प्रचार के बाद भी मतदाता सभी जगह भाजपा को पसंद कर रहे हैं.

(अपडेट जारी है...

Last Updated : Dec 9, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details