जयपुर. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए ये किसी सौगात से कम नहीं. एक बड़ी भर्ती सामने आ रही है. इस भर्ती के माध्यम से 46 हजार 500 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 4 और 5 फरवरी को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन कराएगा (CM Gehlot approved 46500 teachers recruitment). इस भर्ती के रिजल्ट का एलान एग्जाम होने के एक माह बाद ही कर दिया जाएगा. हालांकि परीक्षा से पहले ही राज्य सरकार ने पूर्व में निर्धारित पदों की संख्या में बदलाव कर दिया है.
रीट पात्रता परीक्षा (Reet Exam 2022) के दौरान सरकार ने लेवल-1 के 15 हजार और लेवल-2 पर 31 हजार 500 पदों पर भर्तियां की घोषणा की थी. लेकिन सोमवार को इसमें बदलाव का एलान सीएम ने ट्वीट के माध्यम से किया. सीएम अशोक गहलोत ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि लेवल-1 के 21 हजार पद जबकि लेवल-2 के 25 हजार 500 पदों की स्वीकृति जारी की है. इसके अलावा विशेष शिक्षा अध्यापकों के लिए 4 हजार 500 पड़ भी 46 हजार 500 पदों में से ही निर्धारित होंगे.