जयपुर.राजधानी में लॉकडाउन के बाद बढ़ रहे पॉल्यूशन और बिगड़ रहे पर्यावरण की स्थिति में सुधार लाने के लिए जेडीए आम जनता को साथ लेकर शहर को हरा-भरा करने अभियान चलाने जा रही है. इस क्रम में जयपुर विकास प्राधिकरण लगभग 5 फीट ऊंचाई के पौधे 10 रुपए की रियायती दर पर उपलब्ध कराएगा.
एक व्यक्ति या एक परिवार अधिकतम पांच पौधे आईडी प्रूफ देकर खरीद सकता है. जेडीए की ओर से जवाहर सर्किल, सेंट्रल पार्क, रामनिवास बाग, वैशाली नर्सरी पार्क, स्वर्ण जयंती पार्क विद्याधर नगर और त्रिवेणी नगर सामुदायिक केंद्र पर पौधों का वितरण किया जाएगा. जेडीए द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले पौधों में नीम, करंज, मोलश्री, अमलताश, जामुन, कचनार, पिलखन, जकरंडा, अशोक, अर्जुन, पेल्टाफार्म, स्पेथोडिया, शहतूत गुलमोहर, कोईजेलिया, पिन्नाटा, पुत्रंजीवा, रेनट्री इत्यादि प्रजाति शामिल होंगी. इच्छुक व्यक्ति और संस्थान से जेडीए की अपेक्षा है कि वो पौधे लेकर इन्हें अपने घर के आसपास लगाएंगे और इनकी भली-भांति देखरेख और संरक्षण करेंगे.