जयपुर.प्रदेशभर में 7 सितंबर से धार्मिकस्थल खोलने को लेकर भले ही राज्य सरकार ने अनुमति दे दी हो, लेकिन राजधानी जयपुर के तमाम बड़े धार्मिक स्थल पूरे सितंबर माह में बंद रहेंगे. हालांकि इस बीच जोहरी बाजार स्थित शहर की सबसे बड़ी जामा मस्जिद 7 सितंबर से अकीदतमंदों लिए खुल जाएगी.
अकीदतमंदों के लिए 7 सितंबर से खुलेगी जयपुर की जामा मस्जिद पढ़ें:कृषि उपज व्यापार अध्यादेश पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, रामपाल ने दायर की थी PIL
इसके लिए शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद इंतिजामिया कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें मस्जिद खोलने को लेकर सहित तमाम व्यवस्थाओं के बाबत मंथन किया गया. जिससे कोरोना संक्रमण के तहत कोई खतरा किसी के स्वास्थ्य पर ना हो. मस्जिद के सदर नईमुद्दीन कुरैशी ने बताया कि मस्जिद में बिना अल्कोहल का रजत युक्त विशेष सैनिटाइजर काम में लिया जाएगा. इसके साथ ही आने जाने-वाले अकीदतमंदों को सैनिटाइजेशन के बाद ही मस्जिद में प्रवेश दिया जाएगा.
पढ़ें:राजस्थान HC ने निजी स्कूलों के फीस वसूली के मामले में फैसला रखा सुरक्षित
इसके अलावा आने-जाने का भी समय निश्चित किया जाएगा. जुमे की नमाज में सामाजिक दूरी की पालना के साथ ही नमाज अदा की जाएगी. इसके अलावा नमाज अदा करते समय कारपेट काम में नहीं लिया जाएगा. इस दौरान मस्जिद को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही हाथ सैनिटाइज करने के लिए मशीन भी लगाई गई है. साथ ही मस्जिद परिसर में फर्श पर मार्किंग भी की गई हैं. वहीं, सभी नमाजियों से अपील की गई है कि वो लोग वुजू करके आए. गौरतलब है कि शहर के सबसे बड़ी मस्जिद होने के कारण यहां बड़ी संख्या में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ती है.