जयपुर. प्रदेश के कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दिन के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
प्रदेश में करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. वहीं, लगभग सभी जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान भी 25 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में हिमालय की ओर से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव देखने को मिलेगा. जिसके चलते दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना भी है.