जयपुर.राजधानी मेंट्रैफिक पुलिस जल्द ऑटोमेटिक रोस्टर सिस्टम (automatic roster system) जल्द लागू करने जा रही है. इसके तहत आमजनता को जाम से निजात दिलाने और शहर की सड़कों पर ट्र्रैफिक व्यवस्था को सुगम बानाने के लिए डिजिटल ट्रैफिक प्लान (digital traffic plan) तैयार किया जा रहा है. इस प्लान के तहत राजधानी के तमाम ट्रैफिक प्वाइंटों पर तैनात पुलिसकर्मियों की लोकेशन को एक बड़ी लाइव स्क्रीन पर देखा जा सकेगा.
ट्रैफिक पुलिस के डिजिटल प्लान के तहत यदि शहर के किसी स्थान पर ट्रैफिक दबाव ज्यादा या जाम की स्थिति बनती है तो उस पर नियंत्रण पाने की दिशा में पहल की जा सकेगी. डिजिटल ट्रैफिक प्लान को ट्रैफिक कंट्रोल रूम के साथ ही आला अधिकारी अपने मोबाइल पर भी देख सकेंगे और स्थिति के अनुसार दिशा निर्देश दे सकेंगे.
जयपुर में डिजिटल ट्रैफिक प्लान की तैयारी पढ़ें.Sonia Gandhi से मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार पर बोले गहलोत- आलाकमान जो कहेगा वो हमें मंजूर होगा
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर, अली जैदी ने बताया कि जयपुर ट्रैफिक पुलिस डिजिटल ट्रैफिक प्लान तैयार कराने के साथ ही ऑटोमेटिक रोस्टर सिस्टम की प्रक्रिया को लागू करने की दिशा में भी काम कर रही है. ऑटोमेटिक रोस्टर सिस्टम लागू होने के बाद जयपुर के विभिन्न ट्रैफिक पॉइंटों पर तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हर दो महीने बाद अपने आप ही बदल जाएगी. ऐसे में कोई भी ट्रैफिक पॉइंट खाली नहीं रहेगा और न ही अलग-अलग ट्रैफिक पॉइंट पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के लिए ज्यादा माथापच्ची करनी पड़ेगी.
लंबे समय से एक ही ट्रैफिक पॉइंट पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ओर से वाहन चालकों के साथ दुर्व्यवहार करने और अवैध वसूली करने की अनेक शिकायतें प्राप्त होती हैं. इसे देखते हुए ऑटोमेटिक रोस्टर सिस्टम लागू किया जा रहा है. इसके चलते अपने आप ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का पॉइंट हर दो महीने में बदल जाएगा. इसका सबसे बड़ा फायदा वाहन चालकों और आम लोगों को मिलेगा.