जयपुर. लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर से यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. हालांकि राजधानी जयपुर में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है, जिसके चलते फिलहाल जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से ड्रिंक एंड ड्राइव के प्रकरणों में कार्रवाई नहीं की जा रही है.
लॉकडाउन में छूट के बाद ट्रैफिक पुलिस काट रही चालान इसके अलावा अन्य तमाम धाराओं में जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से चालान काटे जा रहे हैं. वहीं, पेपरलेस चालान की कवायद भी अब जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से तेज कर दी गई है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही राजधानी की सड़कों पर एक बार फिर से वाहनों की भीड़ दिखाई दे रही है.
पढ़ें-कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर साइकिल और बाइक की टक्कर में 2 की मौत, 1 जख्मी
हालांकि, राजधानी की सड़कों पर अभी उतना यातायात भार नहीं है, जितना की सामान्य दिनों में हुआ करता है. वहीं, तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ओवर स्पीडिंग की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही ट्रैफिक सिगनल जंप करने, रॉन्ग साइड में वाहन चलाने और ज्यादा सवारियों को बैठाकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.
इसके साथ ही राजधानी जयपुर से होकर गुजरने वाले तमाम हाईवे पर भी पुलिस की इंटरसेप्टर की ओर से तेज गति में आने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही राजधानी के वह स्थान जहां पर इंटरसेप्टर खड़ी नहीं हो सकती, वहां पर स्पीड गन के माध्यम से तेज गति में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हेलमेट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को चालान टेक्स्ट मैसेज के जरिए उनके मोबाइल पर भेजा जा रहा है.