जयपुर. एक बार फिर हाउसिंग बोर्ड के आवासों को लेकर लोगों का रुझान बढ़ा है. बोर्ड ने पहले ई-ऑक्शन के जरिए 1010 आवास बेचकर 162 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया और अभी चल रहे बुधवार नीलामी उत्सव के तहत बोर्ड ने पहले बुधवार 22 करोड़ जबकि दूसरे बुधवार को 16 करोड़ रुपए के आवास बेचे. वहीं आज प्रीमियम संपत्ति की नीलामी में कुल 17 संपत्तियां बेची. जिससे मंडल को 7 करोड़ 70 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. आवासों को बेचने के लिए फिलहाल हाउसिंग बोर्ड की ओर से डिस्काउंट दिया जा रहा है, लेकिन शुक्रवार को मालवीय नगर में एक मकान दोगुनी कीमत पर बिका.
वहीं अब हाउसिंग बोर्ड आवासीय भूखंडों के लिंक लेवल के मकानों की न्यूनतम बिड प्राइस आरक्षित दर के ढाई गुना के स्थान पर डेढ़ गुना करने जा रहा है. इसे लेकर बोर्ड ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है. इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन भास्कर ए सावंत ने बताया कि आवासीय प्रॉपर्टी में लैंड कॉस्ट और कंस्ट्रक्शन कॉस्ट शामिल होती है.