राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'रन फॉर निरोगी राजस्थान' के लिए दौड़ा जयपुर, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी - 1 year of Ashok Gehlot government

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'रन फॉर निरोगी राजस्थान' हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाई. जिसके बाद जयपुराइट्स ने 10 किमी तक दौड़ लगा निरोगी राजस्थान का संदेश दिया. ये हाफ मैराथन सूबे की गहलोत सरकार के 1 साल पूरा होने पर आयोजित की गई.

Run for Nirogi Rajasthan, रन फॉर निरोगी राजस्थान
'रन फॉर निरोगी राजस्थान' की दौड़

By

Published : Dec 17, 2019, 12:27 PM IST

जयपुर. सूबे की गहलोत सरकार के 1 साल पूरा होने पर मंगलवार को से निरोगी राजस्थान सोच और संकल्प को लेकर अल्बर्ट हॉल से 'रन फॉर निरोगी राजस्थान' हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. इस दौड़ को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरी झंडी दिखाई. जिसके बाद बड़ी संख्या जयपुराइट्स दौड़ पड़े. इस मौके पर विजेता धावकों को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.

'रन फॉर निरोगी राजस्थान' की दौड़

इस हाफ मैराथन में युवा, बुजुर्ग और युवतियां भी बड़ी संख्या में दौड़े. अल्बर्ट हॉल से लेकर त्रिमूर्ति सर्किल तक ये हाफ मैराथन आयोजित हुई. जिसमें 10 किलोमीटर दौड़ जपुराइट्स ने निरोगी राजस्थान का संदेश दिया. इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने मंच से पूरे प्रदेशवासियों को यह विश्वास दिलाया, कि उनके बेहतर स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं को लेकर सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है. वहीं उन्होंने जनता के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर यह भी अपील करते हुए कहा कि लोग बीमार ही ना हो और निरोगी बने रहे इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और निरोगी राजस्थान अभियान इसी कड़ी में एक बड़ी पहल है.

ये पढ़ेंः स्पेशल: ब्रिटिश स्थापत्य कला का अद्भुत उदारहण यह नहर हो रही 'दुर्दशा' का शिकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को स्वस्थ रखना हमारी जिम्मेदारी है और हम लगातार इसके लिए प्रयास करते रहेंगे. सीएम ने कहा निरोगी राजस्थान के तहत राजस्थान में मिलावट और नशा मुक्ति के लिए हमारा विशेष फोकस रहेगा. इसे रोकने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

वहीं रन फॉर निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा हम लगातार प्रदेश में मिलावटी खाद पदार्थों को रोकने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं. अगर इसको रोकने के लिए हमें कानून को सख्त करने की जरूरत होगी तो हम करेंगे. चिकित्सा मंत्री ने कहा, कि प्रदेश में 1998 तक 6 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन पिछले 1 साल में 15 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिली है.

ये पढ़ेंःगहलोत 'राज' 1 साल : गहलोत सरकार दलित महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न रोकने में फैल, एक रिपोर्ट में दावा

इस मौके पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग, मुख्य सचेतक महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, विधायक रफीक खान भी मौजूद रहे. वहीं अधिकारियों में सीएस डीबी गुप्ता, एसीएस मेडिकल रोहित कुमार, DIPR कमिश्नर नीरज के पवन भी मौजूद रहे. इस मौके पर हाफ मैराथन के धावकों को मेडल देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details