राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर जयपुर पुलिस सख्त, अब तक 5 हजार से अधिक वाहन जब्त तो 50 लोगों किया गिरफ्तार - राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट

जयपुर में लॉकडाउन के चलते पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है. यही वजह है कि पुलिस लॉकडाउन के उल्लंघन पर अब तक 5 हजार 183 वाहन जब्त कर चुकी है. वही लॉकडाउन के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने पर अब तक कुल 50 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही लॉकडाउन में अन्य धाराओं में 11 प्रकरणों में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

jaipur news,  lockdown in jaipur,  rajasthan news,  coronavirus news,  जयपुर में लॉकडाउन उल्लंघन,  जयपुर में कोरोनावायरस, जयपुर में वाहन जब्त
जयपुर पुलिस सख्त

By

Published : Apr 5, 2020, 9:00 AM IST

जयपुर.शहर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से शहर में प्राइवेट प्राइवेट और सार्वजनिक परिवहन के साधनों जैसे बस, मिनी बस, ऑटो, टैक्सी और ई रिक्शा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए 262 स्थानों पर पुलिस द्वारा नाकेबंदी की जा रही है. लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर जयपुर शहर में कुल 561 वाहनों को पुलिस ने जब्त किया गया. वहीं अब तक की कार्रवाई में कुल 5183 दुपहिया और चौपहिया वाहन जब्त किए गए हैं.

आमजन को जागरूक करने के बावजूद भी कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए शहर में 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने पर पुलिस ने शुक्रवार को 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. वहीं शहर में लॉकडाउन और धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने पर अब तक कुल 50 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंःकोरोना वायरस: 24 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 204...

इसके साथ ही लॉक डाउन के दौरान Disaster management Act, 2005 राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट, 1957, कालाबाजारी और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों से भिन्न दुकानें खोलने के मामले में अब तक कुल 11 मामले दर्ज किये गए है. जिसमें 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस संबंध में उल्लंघन की स्थिति में निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details