जयपुर.शहर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से शहर में प्राइवेट प्राइवेट और सार्वजनिक परिवहन के साधनों जैसे बस, मिनी बस, ऑटो, टैक्सी और ई रिक्शा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए 262 स्थानों पर पुलिस द्वारा नाकेबंदी की जा रही है. लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर जयपुर शहर में कुल 561 वाहनों को पुलिस ने जब्त किया गया. वहीं अब तक की कार्रवाई में कुल 5183 दुपहिया और चौपहिया वाहन जब्त किए गए हैं.
आमजन को जागरूक करने के बावजूद भी कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए शहर में 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने पर पुलिस ने शुक्रवार को 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. वहीं शहर में लॉकडाउन और धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने पर अब तक कुल 50 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.