जयपुर.हाइवे पर प्रॉपर्टी व्यवसायी की आंखों में मिर्ची डाल चाकू से वार कर और विषाक्त का सेवन करा लाखों रुपये की नगदी लूट प्रकरण में गंभीर रूप से घायल हुए व्यवसायी की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद जयपुर पुलिस ने लूट के साथ ही अब हत्या की धाराएं भी प्रकरण में जोड़ दी है और इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच में जुट गई है.
प्रॉपर्टी व्यवसायी लूट और हत्या प्रकरण में जयपुर पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज लूट व हत्या का शिकार हुआ प्रॉपर्टी व्यवसायी दिल्ली से जयपुर लौटा था और इस दौरान राजधानी के करणी विहार थाना क्षेत्र में हाइवे पर यह पूरी वारदात घटित हुई. इस मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता का कहना है कि प्रॉपर्टी व्यवसायी नरेश की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद लूट के इस प्रकरण में हत्या की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं.
पढ़ें-सीकरः चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 11 लोग घायल
साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली से लेकर जयपुर आने तक रास्ते में व्यवसायी जिन-जिन लोगों से मिला था. उन तमाम लोगों से भी पुलिस टीम पूछताछ कर रही है और जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं दिल्ली से लेकर जयपुर तक हाइवे पर लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है. साथ ही विभिन्न टोल प्लाजा पर लगे हुए कैमरों की फुटेज को खंगालने के साथ ही वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.
पढ़ें-बाड़मेरः विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं
गौरतलब है कि प्रॉपर्टी व्यवसायी नरेश दिल्ली से जयपुर आ रहा था, इसी दौरान राजधानी के करणी विहार थाना क्षेत्र में कार सवार कुछ युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने नरेश को रोककर इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल इस प्रकरण को सुलझाने के लिए जयपुर पुलिस की विभिन्न टीमें लगी हुई हैं.