राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेवजह हॉर्न बजाने वालों पर जयपुर पुलिस करेगी सख्ती, 29 सितंबर से लागू होगा 'नो हॉन्किंग' अभियान - जयपुर का ओटीएस चौराहा

जयपुर में बेवजह सड़कों पर हॉर्न बजाने वालों के लिए पुलिस नो हॉन्किंग अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इसके अभियान के तहत बेवजह वाहनों के हॉर्न बजाने को पिंक स्लिप देकर काउंसलिंग सेंटर बुलाया जाएगा.

no honking campaign, नो हॉन्किंग अभियान
जयपुर पुलिस

By

Published : Sep 28, 2021, 7:44 PM IST

जयपुर. राजधानी में बुधवार से जयपुर पुलिस 'नो हॉन्किंग' अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस अभियान की शुरुआत जयपुर पुलिस की ओर से ओटीएस चौराहे से की जाएगी. इसके साथ ही अगले 7 दिनों तक रोजाना शहर के अलग-अलग प्रमुख स्थानों पर इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ेंःनेताओं को सत्ता के लिए अपनी पार्टी नहीं बदलनी चाहिए : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू

इस अभियान को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को बेवजह वाहनों के हॉर्न बजाने से रोकना और उन्हें इस बात का एहसास दिलाना है कि बेवजह हॉर्न बजाने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. अभियान को सफल बनाने के लिए जयपुर पुलिस ने विभिन्न तरह के स्टीकर और स्लोगन बनवाएं हैं जिन्हें शहर के तमाम मार्गों पर डिस्प्ले किया जाएगा.

29 सितंबर से लागू होगा 'नो हॉन्किंग' अभियान

नो हॉन्किंग अभियान के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि बुधवार से राजधानी में 10 जगहों पर अभियान की शुरुआत की जा रही है. हाल ही में मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन में बेवजह हॉर्न बजाने पर 1 हजार रुपए का जुर्माना रखा गया है. उसी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की जा रही है.

अभियान के तहत बेवजह हॉर्न बजाने वाले वाहन चालकों को एक पिंक स्लिप दी जाएगी और वह स्लिप लेकर उन्हें काउंसलिंग सेंटर बुलाया जाएगा. जहां पर उन्हें बेवजह हॉर्न बजाने के चलते होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी जाएगी और साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा.

पिंक स्लिप दिए जाने के बावजूद भी यदि कोई वाहन चालक निर्धारित दिवस पर काउंसलिंग सेंटर नहीं पहुंचेगा तब उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उससे जुर्माना वसूला जाएगा. वहीं, इस अभियान के तहत विभिन्न तरह के स्टीकर वाहनों पर लगाने के लिए बनवाए गए हैं.

पढ़ेंःजयपुर: प्रदेश में 421 नए किसान सेवा केंद्र और कृषि पर्यवेक्षक के नवीन पदों को मिली स्वीकृति

जो लोग बेवजह हॉर्न बजाते हुए पाए जाएंगे उन्हें उनकी गलती का एहसास दिलाने के लिए पुलिस उनके वाहन पर स्टीकर भी चिपकाएगी. अभियान को सफल बनाने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न तरह की गतिविधियां पुलिस की ओर से की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details